Necessary Skills: जाने क्या है ज़रूरी स्किल्स जो बनाएंगी आपको इंडिपेंडेंट

आत्मनिर्भर बनने के लिए सबसे ज़रूरी होती है हिम्मत और कुछ ज़रूरी स्किल्स जो आपको किसी और डिपेंड होने से बचाती हैं और खुद पर विश्वास करने का हौसला देती हैं।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Financeeee

Financeeee Photograph: (Freepik)

Necessary skills that will make you independent: खुद पर निर्भर रहने का मतलब सिर्फ फाइनेंशियल रूप से इंडिपेंडेंट होना नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र पर्सनल, सोशल और बिजनेस में सेल्फ डिपेंडेंट और कॉन्फिडेंट बनना है। जब आप अपने निर्णय खुद ले सकें, अपनी जिम्मेदारियों को बिना किसी के सहारे के निभा सकें और मुश्किलों का सामना आसानी से कर सकें, तभी आप ‘इंडिपेंडेंट’ कहलाते हैं। इसके लिए कुछ स्किल्स सीखना और उनमें एक्सपर्ट बनना जरूरी होता है, जो न केवल आज के तेजी से बदलती दुनिया में आपको टिकाए रखेगा, बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना करने में भी मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ ज़रूरी स्किल्स के बारे में।

Advertisment

जाने क्या है ज़रूरी स्किल्स जो बनाएंगी आपको इंडिपेंडेंट

1. फाइनेंस की समझ

सिर्फ़ पैसा कमाने से सब कुछ नहीं हो जाता है उस पैसे को मैनेज करना भी आना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि जितनी कमाई है उससे ज़्यादा खर्चे हो रहे हों। अपने महीने की कमाई को लिखें और अलग अलग जगह जितना खर्च कर रहे हैं इसे नोट करें। पैसों को इन्वेस्ट करना भी सीखें।

Advertisment

2. डिसीजन मेकिंग सीखें 

किसी भी चीज़ पर अपना डिसीजन बनाने से पहले अच्छी तरह से जानकारी लीजिए सारे और फिंगर्स के साथ। डिसीजन का स्वाट एनालिसिस करें ताकि अच्छा बुरा पता चल सके। सही समय पर डिसीजन लेना सीखें और प्रोकास्टिनेशन से बचें। 

3. टाईम मैनेजमेंट

Advertisment

पिछली रात में ही अपने काम की टू डू लिस्ट बनाएं जो भी आपको अगले दिन करना है ताकि कोई भी काम छूटे नहीं। अपनी प्रायोरिटीज को निश्चित रखें जो सबसे ज़रूरी काम है उसे पहले करें फिर उसके बाद फिर थोड़ा ज़रूरी उसके बाद ऐसा काम जो हो जाए तो चलेगा नहीं तो भी चलेगा।

4. डिसिप्लिन हैबिट्स 

अपने गोल्स को क्लियर रखें और उन्हें पूरा करने के लिए छोटे छोटे गोल्स सेट करें ताकि आसानी हो उन्होंने पाने में। अपने गोल्स पाने के लिए इनसेंटिव्स रखें ताकि थोड़ी एनर्जी बनी रहे और काम करने में मज़ा आए।

Advertisment

5. डिजिटल चीज़ों की समझ

आजकल तो लैपटॉप पर काम करना सभी को आता है पर ये बेसिक टूल्स सीखने बहुत ज़रूरी है जैसे कि पावरप्वाइंट, एक्सेलशीट जो प्रोफेशनल कामों में मदद करेगी। अपने डॉक्यूमेंट्स और फाइल सेव करने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करें ताकि वो सुरक्षित रहे। 

Skills independent Necessary