Advertisment

Career: नई ग्रहणी का कैरियर जारी रखने का संघर्ष, इसे कैसे करें संतुलित

महिला शादीशुदा हो या कुंवारी अक्षर महिलाओं को कैरियर बनाने के लिए हमेशा संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सेल्फ डिपेंड बनना एक बहुत बड़ा टास्क है।

author-image
Divya Sharma
New Update
women career freepik

Image gellary

New housewife's struggle to continue career, how to balance it: महिला शादीशुदा हो या कुंवारी अक्सर महिलाओं को कैरियर बनाने के लिए हमेशा संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सेल्फ डिपेंड बनना एक बहुत बड़ा टास्क है कभी फैमिली को समझाना तो कभी हस्बैंड को समझना क्योंकि अधिकतर लोगों को लगता है कि महिलाएं सिर्फ घरेलू कामकाज के लिए ही बनी है, लेकिन ऐसे में महिलाओं की खुद की आइडेंटिटी को लूस होती जा रही है। अक्सर महिलाओं को शादी के बाद अपने करियर बनाने को लेकर बहुत संघर्ष करना पड़ता है, शादी के बाद नई नवेली दुल्हन पर घर की जिम्मेदारियां इतनी अधिक बढ़ जाती है कि अपने करियर के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Advertisment

शादी के बाद महिलाओं का करियर को लेकर संघर्ष

शादी के बाद महिला की सबसे पहली जिम्मेदारी होती है अपने पति को यह बात समझना कि वह अपना कैरियर बनाना चाहती है और फिर ससुराल वालों को क्योंकि अधिकतर ससुराल वालों को महिला के कैरियर बनाने से कई बार आपत्ति होती है और अगर ऐसे में परिवार जन करियर के लिए सपोर्ट कर भी दे तो घर की जिम्मेदारी भी महिला के ऊपर ही आती है ऐसे में कैसे उसे मैनेज करना है कैसे कैरियर और घर को संभालना है यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है।

 कैसे करें करियर और घर को संतुलित

Advertisment

शादी की बात कैरियर और घर दोनों को संभाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे में कैसे इन दोनों चीजों को मैनेज कर जाए यह बहुत बड़ा टास्क है इसके लिए जरूरी है कि अपने ससुराल वालों से एक अच्छा जुड़ाव बना रहे उनकी मदद से आप अपने करियर को और अपने घर को मैनेज कर सकते हैं घर के बाकी सदस्यों की मदद से घर के कामों को मैनेज कर सकते हैं, और समय से चीजों को मैनेज करते हुए आप दिनचर्या बनाएं और उसके बाद उसको फॉलो करें एक सही दिनचर्या से महिला एक ग्रहणी और एक सेल्फ डिपेंड वूमेन दोनों के रोल निभा सकती है, ऐसे में जरूरी है घर और कैरियर मैनेज करना।

Career करियर lifestyle करियर और लव लाइफ बैलेंस करियर को प्राथमिकता देना Women Career करियर ग्रोथ
Advertisment