ऑनलाइन पेमेंट ऐप
कहीं पर भी जाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से सीधे ऑनलाइन पेमेंट या अमाउंट ट्रांसफर करने में आसानी होती है। इसके लिए PhonePe ऐप, गूगल पे ऐप और बहुत से ऐप आज गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं।
ट्रैवलिंग ऐप
इधर-उधर जानें के दौरान बहुत बार कंनवेयेंस उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में ट्रैवलिंग ऐप्स से ट्रैवलिंग आसान हो जाती है। इसमें Uber, Ola और अन्य ऐप्स शामिल हैं।
इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप
कहीं पर भी तुरंत बात करने के लिए इंस्टेंट मेसेजिंग एप स्मार्टफोन में जरूरी हो जाते हैं। ऐसे में व्हॉट्सऐप इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के लिए काफी प्रचलित है। कुछ समय से टेलीग्राम भी काफी पॉपुलर हो रहा है।
फाइल एक्सटेंशन रिलेटेड ऐप
हर फाइल को खोलना कई बार पॉसिबिल नहीं हो पाता है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट 365 के जरिए वर्ड, एक्सिल, पॉवरप्वाइंट और अन्य फाइल्स खोली जा सकती हैंं।
न्यूज एप
मोबाइल में कोई एक न्यूज एप घटनाओं से रुबरू कराता रहता है। ऐसे में मोबाइल में एक न्यूज एप जरूर रखें।
शॉपिंग ऐप
बिना शॉपिंग एप के स्मार्टफोन संभव नहीं। वर्किन पर्सन्स के पास शॉपिंग ऐप्स देखे जा सकते हैं। कमाते हैं तो एक शॉपिंग एप जरूर अपने फोन में रखें