Budget Fashion Hauls: कम बजट में समर फैशन शॉपिंग

गर्मी का मौसम अपने साथ सिर्फ चिलचिलाती धूप ही नहीं लाता बल्कि एक नई ऊर्जा और उमंग भी लेकर आता है। जैसे ही मौसम बदलता है वैसे ही फैशन ट्रेंड्स में भी बदलाव आने लगता है।

author-image
Sanya Pushkar
New Update
png 3

Budget Fashion Hauls Summer Fashion Shopping on a Low Budget: गर्मी का मौसम अपने साथ सिर्फ चिलचिलाती धूप ही नहीं लाता बल्कि एक नई ऊर्जा और उमंग भी लेकर आता है। जैसे ही मौसम बदलता है वैसे ही फैशन ट्रेंड्स में भी बदलाव आने लगता है। समर सीजन में हल्के आरामदायक और रंगीन कपड़े पहनने का चलन होता है। लेकिन हर बार नया फैशन अपनाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता खासकर तब जब बजट सीमित हो। ऐसे में बजट फैशन हॉल यानी कम बजट में ट्रेंडी कपड़ों की खरीदारी एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है। यह निबंध इसी विषय पर केंद्रित है कि हम कैसे सीमित बजट में भी स्टाइलिश और आकर्षक दिख सकते हैं।

कम बजट में समर फैशन शॉपिंग

1. सेल और डिस्काउंट का सही उपयोग करें

Advertisment

कई ब्रांड्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म साल के खास मौकों पर भारी छूट देते हैं। गर्मियों की शुरुआत एंड ऑफ सीजन सेल स्वतंत्रता दिवस या फेस्टिव सेल्स के दौरान हमें काफी अच्छे डिस्काउंट मिल सकते है ई कॉमर्स साइट्स पर यह छूट तीस पर्सेंट से अस्सी परसेंट तक भी होती है। अगर हम सही समय का इंतजार करें और थोड़ी प्लानिंग से शॉपिंग करें तो हम कम कीमत में ही ब्रांडेड और ट्रेंडी कपड़े खरीद सकते हैं।

2. लोकल मार्केट और स्ट्रीट फैशन अपनाएं

बड़े शहरों के लोकल मार्केट्स जैसे दिल्ली का सरोजिनी नगर मुंबई का फैशन स्ट्रीट जयपुर का बापू बाजार या लखनऊ का अमीनाबाद ऐसे स्थानों पर हमें बहुत ही कम दामों में लेटेस्ट ट्रेंड वाले कपड़े मिल जाते हैं। यहां थोड़ी मोल भाव की कला हो तो अच्छे से अच्छे कपड़े सौ से तीनसो रुपए में भी मिल सकते हैं। ये कपड़े क्वालिटी में भी अच्छे होते हैं और लुक्स में तो बिल्कुल ट्रेंडी।

3. मिक्स एंड मैच की स्मार्ट ट्रिक

हर बार पूरे आउटफिट खरीदने की जगह अगर हम मिक्स एंड मैच की तकनीक अपनाएं तो हम पुराने कपड़ों को भी नए लुक में बदल सकते हैं। जैसे एक सिंपल वाइट शर्ट को आप अलग अलग स्कर्ट जींस या पलाज़ो के साथ पहनकर अलग अलग स्टाइल बना सकते हैं। यह तरीका न सिर्फ पैसे बचाता है बल्कि आपको एक क्रिएटिव फैशन सेंस भी देता है।

4. डी एई वाई फैशन खुद बनाएं नया स्टाइल

Advertisment

आज के समय में डी एई वाई ट्रेंड बहुत लोकप्रिय हो गया है। घर पर ही आप अपने पुराने कपड़ों को नया रूप दे सकते हैं। जैसे पुरानी जींस को कट करके शॉर्ट्स बनाना साधारण टी शर्ट पर फैब्रिक पेंटिंग करना या दुपट्टे से श्रग या स्कार्फ बनाना। इन तरीकों से आप पैसे खर्च किए बिना ही यूनिक और स्टाइलिश दिख सकते हैं। साथ ही यह आपके रचनात्मक पक्ष को भी विकसित करता है।

5. थ्रिफ्ट स्टोर्स और प्री लव्ड फैशन का इस्तेमाल करें

थ्रिफ्टिंग एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है खासकर युवाओं के बीच। इसमें आप हल्के इस्तेमाल किए गए लेकिन अच्छे हालात में मौजूद ब्रांडेड कपड़े बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं। कई ऑनलाइन थ्रिफ्ट स्टोर्स थ्रिफ्ट पेजेज़ इस दिशा में काम कर रहे हैं। यहां से फैशन के साथ साथ पर्यावरण की भी चिंता की जाती है क्योंकि यह सस्टेनेबल फैशन का हिस्सा है।

fashion Shopping Low