Things Which College Girl Should Always Carry With Them : कॉलेज जाने का उत्साह सभी बच्चों में देखने को मिलता है, पर ये उत्साह लड़कों के मुकाबले लडकियों में ज्यादा देखने को मिलता है, ऐसे में कॉलेज में क्या लेकर जाएं और क्या नहीं यह उनके लिए बहुत बड़ा सवाल हो जाता है, क्योंकि पढ़ाई के अलावा बहुत से ऐसी वस्तुएं होती है, जो कॉलेज के बाहर भी उनके सहायता करती है, आइए इस आर्टिकल में हम जानेंगे उन सभी वस्तुओं के बारे में जो कभी भी बहुत काम आ सकते हैं।
कॉलेज की लड़कियों को बैग में जरूर रखना चाहिए यह सामान
1. पानी की बोतल
बहुत बार स्कूल या कॉलेजों में बैग भारी होने की वजह से पानी की बोतल ले जाना भी छोड़ देते हैं, और बहुत बार ऐसी परिस्थिति में फस जाते हैं जहां पानी तक नहीं मिलता ऐसे में सबसे जरूरी वस्तु पानी की बोतल होता है जो हमारी कभी भी केवल हमारी ही नहीं दूसरों की भी सहायता कर सकता है,
2. नोट पैड-
अपनी पढ़ाई के अलावा एक ऐसा नोटपैड जरूर रखना चाहिए जिसमें हम अपनी छोटी से छोटी बातों को नोट कर पाएं, बहुत बार कुछ-कुछ चीजें ऐसी होती है जो सबको याद नहीं होती है ऐसे में नोटपैड उनकी सहायता करता है।
3. स्टूडेंट आईडी कार्ड
बहुत पर स्टूडेंट आईडी कार्ड का फायदा केवल कॉलेज में ही नहीं कॉलेज से बाहर भी हो सकता है बहुत से पब्लिक बसिया ट्रांसपोर्ट में स्टूडेंट आईडी कार्ड दिखाने पर कोई भी छात्र फ्री ट्रैवल कर सकता है।
4. स्कार्फ / दुपट्टा
स्कार्फ या दुपट्टा धुल, मिट्टी, प्रदूषण और कभी-कभी बारिश से कुछ समय के लिए बचा सकता है, इसलिए इसे हमेशा अपने बैग में रखना बहुत जरूरी है, दिए गए सभी उदाहरणों के अतिरिक्त कभी वस्त्र के फटने जा पीरियड के समय में खुद को ढकने में भी यह फायदा करता है।
5. सेफ्टी पिन
सेफ्टी पिन का इस्तमाल केवल दुपट्टा या साड़ी में ही नहीं, ये बहुत से मुसीबत में भी काम आता है, जैसे कपड़े का फटना, चप्पल या सैंडल का टूटना, बैग के फीते का टूटना यह इन सभी उदाहरणों में काम आता है।
6. परफ्यूम और मॉइश्चराइजर
परफ्यूम और मोटराइजर का इस्तेमाल सभी मौसमों में किया जाता है, इसलिए इसे अपने बैग में हमेशा कैरी करना चाहिए, जिससे कभी भी जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकें।