/hindi/media/media_files/2025/04/09/qKOXhKRwHRryYcttDdNm.png)
Hair removal Photograph: (Freepik)
Try these ways to remove unwanted body hair: जिस प्रकार हमारे सर पर बाल होते हैं उसी प्रकार हमारे पूरे शरीर में भी बाल होते हैं। इनको हटाना न हटाना सबकी अपनी इच्छा और ज़रूरत पर निर्भर करता है। अनचाहे बाल हटाने से कई महिलाओं में एक नए आत्मविश्वास का जन्म होता है जिसके कारण वे एक नई एनर्जी और उमंग के साथ खुश रहती हैं। अनवांटेड हेयर हमारे ही शरीर का एक पार्ट हैं और इसके लिए किसी भी चिढ़ाया नहीं जाना चाहिए। किसी के अगर ज़्यादा बाल हैं तो उन्हें ट्रॉल किया जाता है और मजबूर किया जाता है उन्हें हटाने पर। पर्सनल चॉइस पर कुछ चीजें छोड़ देनी चाहिए जैसे कि ये। तो चलिए जानते हैं कि अगर किसी को अनवांटेड हेयर हटाने हैं तो उसके लिए क्या क्या तरीके हैं।
शरीर से अनचाहे बाल हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके
1. शेविंग
शेविंग में रेजर का इस्तेमाल किया जाता है और साबुन या शेविंग फोम का। अपने शरीर पर साबुन का झाग बनाकर रेजर को धीरे धीरे स्लाइड करें। इससे बाल स्किन के सर्फेस से हटते हैं और दर्द बिलकुल भी नहीं होता है। ये सबसे आसान और किफायती तरीका है क्योंकि रेजर को आप अपने बैग में रखके कही भी ले जा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. वैक्सिंग
इसमें गरम या ठंडा वैक्स आपके शरीर पर डाला जाता है और किसी स्ट्रिप की मदद से सारे बाल जड़ से खींच लिए जाते हैं। इसमें थोड़ा दर्द तो होता है क्योंकि बाल जड़ से उखड़ते हैं। इसमें ये राहत रहती है कि बाल 3 से 4 हफ्ते बाद ही आते हैं। पर ये पोर्टेबल नहीं है।
3. हेयर रिमूवल क्रीम
ये स्पेशल क्रीम होती हैं जिनके अंदर कुछ प्रकार के केमिकल होते हैं जो बालों को जलकर स्किन से हटा देते हैं। ये क्रीम लगभग 5 से 10 मिनट में असर करती है। इन क्रीम्स में कुछ तरह की सुगंध होती है जो शायद आपके शरीर पर रिएक्ट कर सकती है तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें।
4. लेज़र हेयर रिमूवल
इसमें बालों को हटाने के लिए लेज़र लाइट का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें लेज़र लाइट बालों की जड़ों को खत्म के देती है जिसके कारण बाल धीरे धीरे उगना बंद हो जाते हैं या बाल हल्के हो जाते हैं। यह एक महंगा तरीका है जिसके लिए प्रोफेशनल क्लीनिक की ज़रूरत पड़ती है।
5. एपीलेटर
ये एक बालों को रिमूव करने का एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो स्किन पर चलाया जाता है जो बालों को जड़ से खींचता है। क्योंकि ये डिवाइस के द्वारा किया जाता है तो इसे आप घर पर भी स्वयं के सकते हैं। इसमें आपको वैक्सिंग जैसा असर दिखाई देगा पर शुरुआत में थोड़ा अजीब लग सकता है।