/hindi/media/media_files/2025/03/28/Vv0o3NshktV0pfNVW5Q8.png)
Photograph: (Freepik)
Use These 5 Things For Cleaning, And Your Home Will Stay Clean And Shiny: सफाई करना एक रोज का काम है और यह जरूरी है। कई बार सफाई करना एक मेहनत वाला काम हो सकता है। रोज सफाई के बाद भी बहुत बार ऐसा लगता है कि कुछ तो रह गया। ऐसे में अगर इसे सही तरीके से किया जाए तो काम जल्दी होगा और समय की भी बचत होगी साथ ही घर सुंदर भी लगेगा। सही उपकरणों, योजनाओं और तकनीकों का उपयोग करके आप सफाई के काम को सरल और तेज बना सकते हैं। ऐसे में आप घर पर रखी कुछ चीजों से ही घर को साफ और चमकदार बना सकते है। इस आर्टिकल में कुछ आसान हैक्स दिए गए हैं जिनसे आप सफाई का काम तेज़ और आसानी से कर सकते हैं।
सफाई करते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल काम जल्दी होगा
1. नींबू और बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को नींबू के रस में मिला कर सफाई करने से बदबू और दाग आसानी से हट सकते हैं। यह सतहों को भी साफ और चमकदार बनाता है। सोडा और नींबू का मिश्रण टॉयलेट सीट पर लगा सकते हैं। यह टॉयलेट की सफाई करेगा और बदबू को खत्म करेगा। इसके अलावा ये किचन में बर्तन, सिंक और स्लैप पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं। यह दाग, ग्रीस और गंध को हटाने में मदद करेगा।
2. विनेगर
सिरके में पानी मिलाकर उसे स्प्रे बोतल में भरें और फिर इसे घर के विभिन्न हिस्सों में छिड़कें। ये हवा को ताजगी देगा और गंध को भी खत्म करेगा। इसका इस्तेमाल बर्तन धोने, फर्श की सफाई, और घर में किचन या बाथरूम में बदबू हटाने के लिए कर सकते है। सिरके में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।
3. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को पानी में मिला कर पेस्ट बना ले। इसे किसी सतह पर लगाएं और उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछ लें। इससे आप फ्रिज की बदबू को आसानी से हटा सकते हैं। साथ ही ये किचन के सिंक और काउंटरटॉप्स को चमकाने के लिए भी उपयोग कर सकते है। यह दाग हटाने और गंध को खत्म करने में सहायक है।
4. तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें और फिर पानी को छानकर इसे घर में छिड़कें। तुलसी के पत्तों से घर की हवा शुद्ध होगी साथ ही कीटाणु और बैक्टीरिया को खत्म करगा। तुलसी की पत्तियां मच्छरों और अन्य कीड़ों से बचाव करती हैं। इन्हें घर में रखें ताकि कीड़े दूर रहें।
5. दालचीनी और लौंग
दालचीनी और लौंग को गर्म पानी में डालकर उबालें और घर में उसकी खुशबू फैलने दें यह घरेलू उपाय घर को ताजगी से भरता है और बदबू को खत्म करता है। दालचीनी और लौंग दोनों ही प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं, ये घर में न केवल महक बढ़ाएंगे, बल्कि गंदगी और कीटाणुओं को भी नष्ट करेंगे।