Period Choice: सैनिटरी पैड, टैंपोंस या मेंस्ट्रुअल कप क्या है सबसे सही महिलाओं के लिए

सबकी अपनी अपनी चॉइस होती है और जब बात आती है पीरियड्स में इस्तेमाल करने की तब सब अपने कंफर्ट के अनुसार अलग अलग चीजें सुनते हैं जो उनके लिए फिर होता है।

author-image
Anjali Mishra
New Update
sanitary pad or cup.png

Sanitary pad, menstrual cup (freepik)

What is better sanitary pads, tampons and menstrual cup: सैनिटरी पैड, टैंपोंस और मेंस्ट्रुअल कप तीनों ही पीरियड्स में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण चीजें है जो महिलाओं के लिए बहुत ज़रूरी है। पर ये बता पाना कि कौनसा सबसे सही है ये तो मुश्किल है क्योंकि हर महिला की बॉडी अलग होती है, और बॉडी की रिक्वायरमेंट्स भी अलग अलग होती हैं इसका दूसरा कारण ये भी है कि किसी महिला को अगर सैनिटरी पैड में कंफर्टेबल फील होता है तो उसे हिचकिचाहट हो सकती है टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने में। तीनों के फायदे अलग हैं और नुकसान भी अलग अलग तो आइए देखते हैं कौनसा प्रॉडक्ट कितना सही है। 

Advertisment

सैनिटरी पैड, टैंपोंस या मेंस्ट्रुअल कप क्या है सबसे सही महिलाओं के लिए

1. कंफर्टेबलईटी के आधार पर

आम तौर पर ज़्यादातर महिलाएं सैनिटरी पैड का ही इस्तेमाल करती हैं और उसी को सबसे ज्यादा कंफर्टेबल मानती हैं क्योंकि ये शरीर के बाहर होता है और ब्लड को सोख लेता है। टैम्पोन थोड़े अजीब हो सकते हैं क्योंकि इन्हें शरीर के अन्दर डाला जाता है ब्लड सोखने के लिए। मेंस्ट्रुअल कप इनमें से सबसे अजीब होता है क्योंकि ये पूरा ही वजाइना के अन्दर रहता है और वही ब्लड सोखता है। अगर आदत पड़ जाए तो मेंस्ट्रुअल कप सबसे सही है क्योंकि ये बाहर से एकदम नॉर्मल लगता है और पता नहीं चलता कि कुछ लगाया है।

Advertisment

2. महंगा सस्ता

पीरियड्स के दौरान हर दिन कम से कम 3 पैड तो बदलना ही पड़ता है जिसके कारण हर महीने कम से कम 100 रुपए तो खर्च होते ही हैं। वहीं दूसरी ओर मेंस्ट्रुअल कप एक बार की लागत मांगता है और फिर आराम से 5 से 10 साल चल जाता है।

3. पर्यावरण के लिए फायदेमंद

Advertisment

आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले सैनिटरी पैड को हर बार कचरे में फेंका जाता जो डीकंपोज नहीं होता है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। टैम्पोन को भी इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता है। मेंस्ट्रुअल कप को फेंका नहीं जाता बल्कि धूल कर दोबारा इस्तेमाल में लिया जाता है।

4. ब्लड स्टोर रखने का समय

सैनिटरी पैड पर सोखा हुआ ब्लड एक दो घंटे में ही सड़ने लगता है और स्मैल करने लगता है जो कि वजाइना की हैल्थ के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है और कई तरह की बीमारियों को बुलावा दे सकता है। टैम्पोन भी ब्लड सोखने के बाद एक घंटे में हटा दिए जाते हैं। मेंस्ट्रुअल कप आराम से 6 से 10 घंटे तक पहना जा सकता है क्योंकि इसमें ब्लड स्टोर रहता है न कि सड़ता है।

Advertisment

5. बनने का मटेरियल

सैनिटरी पैड कपड़े या प्लास्टिक की एक लेयर के साथ एब्जॉर्बेंट पैड होता है जो ब्लड को सोखने के लिए बना होता है। टैम्पोन कॉटन या रेयान के बने छोटे सिलेंडर जैसे प्रोडक्ट होते हैं जिन्हें वजाइना में इंसर्ट किया जाता है। मेंस्ट्रुअल कप एक फ्लेक्सिबल सिलिकॉन, रबर या थर्मोप्लास्टिक का कप होता है जो वजाइना में इंसर्ट किया जाता है और ये ब्लड स्टोर के लेता है।

Menstrual cup sanitary pads Tampon