Red Outfit के साथ कौन-कौन से कलर अच्छे से मैच हो सकते हैं?

क्या आप सोच रहे हैं कि रेड आउटफिट के साथ कौन-कौन से रंग अच्छे लगेंगे? जानिए ऐसे कलर कॉम्बिनेशन जो आपके लुक को बना देंगे और भी ज्यादा ट्रेंडी, स्टाइलिश और आकर्षक।

author-image
Sakshi Rai
New Update
redddd

Photograph: (Pinterest)

Which colors go well with a red outfit: रेड एक ऐसा रंग है जो अपने आप में बोल्ड, वाइब्रेंट और अटेंशन-ग्रैबिंग होता है। चाहे आप किसी पार्टी में जा रहे हों या किसी कैज़ुअल डे आउट के लिए तैयार हो रहे हों, रेड आउटफिट पहनना हमेशा एक स्टाइल स्टेटमेंट होता है। लेकिन रेड की खूबसूरती को और भी ज़्यादा निखारने के लिए जरूरी है कि आप सही कलर कॉम्बिनेशन चुनें।

Advertisment

Red Outfit के साथ कौन-कौन से कलर अच्छे से मैच हो सकते हैं?

जब हम रेड आउटफिट पहनते हैं तो सबसे पहला सवाल यही आता है कि इसके साथ कौन-सा रंग पहनें जो अच्छा लगे। रेड वैसे तो बहुत ही खूबसूरत और बोल्ड रंग होता है लेकिन अगर इसके साथ सही कलर का कॉम्बिनेशन न हो तो पूरा लुक थोड़ा अजीब लग सकता है। खासकर लड़कियाँ या महिलाएं जब शादी पार्टी या किसी खास फंक्शन में रेड पहनती हैं, तो परिवार में भी यही चर्चा होती है – अब इसके साथ कौन-सा दुपट्टा या चूड़ी पहने? सैंडल कौन से कलर की हो? बैग मैच करेगा या नहीं? ये सब आम सवाल हैं जो हर घर में होते हैं।

रेड आउटफिट के साथ सबसे सेफ और क्लासिक कॉम्बिनेशन होता है ब्लैक। ब्लैक कलर हर मौके पर चलता है और रेड के साथ बहुत अच्छा लगता है। चाहे ब्लैक हील्स हो, बैग हो या ब्लैक दुपट्टा – ये हमेशा स्टाइलिश लगता है।

Advertisment

व्हाइट भी एक अच्छा ऑप्शन है खासकर जब आप सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक चाहते हैं। रेड कुर्ती के साथ व्हाइट पलाज़ो या दुपट्टा बहुत प्यारा लगता है।

अब बात करें थोड़े हटके कलर्स की – तो गोल्डन और बेज भी रेड के साथ बहुत अच्छा काम करते हैं। गोल्डन कलर थोड़ा फेस्टिव लुक देता है इसलिए शादी या फंक्शन में रेड-गोल्डन कॉम्बिनेशन बहुत पसंद किया जाता है।

अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं तो ग्रे, नेवी ब्लू, या क्रीम कलर भी ट्राय कर सकती हैं। ये कलर रेड के साथ बैलेंस बनाते हैं और ओवर न लगकर एक सौम्य लुक देते हैं।

Advertisment

कई बार ऐसा होता है कि रेड बहुत ब्राइट होता है तो उसके साथ थोड़ा सटल रंग पहनना ही बेहतर होता है – जिससे रेड उभर कर आए और बाकी आउटफिट उसे कॉम्प्लिमेंट करे।

हर घर में ये टेंशन होती है कि अरे रेड तो पहन लिया, अब क्या मैच करें? लेकिन जब एक बार सही कलर चुन लिया जाए तो पूरा लुक बहुत ही सुंदर और कंप्लीट लगता है। बस ध्यान इतना ही रखना है कि रेड के साथ जो भी कलर लें वो न बहुत ज़्यादा ब्राइट हो और न ही बहुत डल – बैलेंस बनाना ही सबसे जरूरी होता है।

 

Advertisment

 

Red Summer Outfit Ideas Outfit Transitions Bridal Outfit