Summer Fashion Tips: गर्मी में कौन-सी ज्वेलरी पहनें जो आपकी स्किन को न चुभे?

आप ऐसी ज्वेलरी पहनें जो हल्की, स्किन-फ्रेंडली और दिखने में स्टाइलिश हो। आइए जानें गर्मी के मौसम में पहनने के लिए बेस्ट ज्वेलरी ऑप्शन्स कौन-कौन से हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
Which Jewellery Should You Wear In Summer That Does Not Prick Your Skin?

Photograph: (freepik)

Which Jewellery Should You Wear In Summer That Does Not Prick Your Skin?:गर्मी का मौसम मतलब अधिक पसीना आना और इस मौसम में त्वचा बहुत सेंसिटिव हो जाती है। पसीना अधिक आने की वजह से अगर हम भारी या रिएक्टिव ज्वेलरी पहनते हैं, तो उससे चुभन, एलर्जी या इरिटेशन भी हो सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप ऐसी ज्वेलरी पहनें जो हल्की, स्किन-फ्रेंडली और दिखने में स्टाइलिश हो। आइए जानें गर्मी के मौसम में पहनने के लिए बेस्ट ज्वेलरी ऑप्शन्स कौन-कौन से हैं।

गर्मी में कौन-सी ज्वेलरी पहनें जो आपकी स्किन को न चुभे?

1. मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी पहन सकते हैं

Advertisment

गर्मी में कम और हल्की ज्वेलरी पहनना सबसे अच्छा रहता है। क्योंकि एस मौसम में पसीने की वजह से स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानी हो सकती है। इसलिए एक पतली चेन, या फिर एक स्लीक रिंग्स पहनें यह दिखने में स्टाइलिश भी लगते हैं और स्किन पर हार्म नहीं करते।

2. हाइपोएलर्जेनिक मटेरियल वाली ज्वेलरी पहनें

आप गर्मियों के मौसम में निकल-फ्री, स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम या मेडिकल ग्रेड प्लास्टिक से बनी ज्वेलरी पहन सकती हैं। ये आपक स्किन के लिए सुरक्षित होती है और पसीने में भी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती।

3. क्लॉथ या थ्रेड बेस्ड ज्वेलरी पहनें

अगर आप चाहें तो थ्रेड से बनी ज्वेलरी जैसे हैंडमेड नेकलेस, ब्रैसलेट्स या झुमके पहन सकती हैं। यह गर्मियों में बहुत हल्के और कूल लुक देने के साथ आपकी स्किन के लिए ब्रिथेबल भी होते हैं और इससे स्किन एलर्जी की संभावना नहीं होती।

4. ओक्सिडाइज्ड या सिल्वर ज्वेलरी पहनें

Advertisment

गर्मी के समय सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, खासकर ये ऑक्सीडाइज़्ड फिनिश में हल्की और ब्रिथेबल होती है। यह पसीने के साथ भी स्किन पर रिएक्शन नहीं करती और ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट पर फिट बैठती है।

5. स्टोन और बीड्स ज्वेलरी पहन सकते हैं

इन मौसम में आप नेचुरल स्टोन या बीड्स वाली ज्वेलरी पहन सकते हैं ये गर्मियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि ये स्किन को चुभती भी नहीं और बहुत हल्की होती है। साथ ही ये काफी ट्रेंडी भी लगती हैं।

इनसे बचकर रहें

हैवी मेटल ज्वेलरी को पहनने से बचें।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी गर्मी के मौसम में न पहनें।

गर्मी के मौसम में आप बहुत टाइट नेकलेस या चोकर पहनने से बचें क्योंकि ये पसीने की वजह से रैश पैदा कर सकते हैं।

skin jewellery Summer wear