/hindi/media/media_files/2025/02/17/llspdMegaymjtm2QYYMT.png)
Credit: (Freepik)
Women Should Add These 5 Trending Wears to Their Wardrobe This Summer: धीरे-धीरे सर्दियां जा रही हैं जिसके साथ ही घरों में सर्दियों के कपड़े भी तह लगाकर रखने शुरू हो चुके हैं। लेकिन इसी के साथ अब एक टेंशन महिलाओं को फिर रहेगी कि गर्मियों में स्टाइलिश के साथ ही आरामदायक कपड़े खरीदने हैं। चिलचिलाती धूप में अगर आप भी अपने कंफर्ट से समझौता नहीं करना चाहतीं और सुन्दर और स्टाइलिश भी दिखने चाहती हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इस गर्मी आप अपने वार्डरोब में ऐसे कौनसे ट्रेडिंग वेयर रख सकती हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा दें और आप गर्मियों में भी कूल लगें।
महिलाओं के लिए 5 समर ट्रेडिंग वेयर
1. को-ऑर्ड सेट
अगर आप सिंपल लेकिन आकर्षित और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो को-ऑर्ड सेट अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें। इनका चलन काफी बढ़ गया है और ये सुपर कंफर्टेबल हैं। को-ऑर्ड सेट आपको फॉर्मल से लेकर पार्टी लुक में मिल जाते हैं।
2. शॉर्ट कुर्ती
शॉर्ट कुर्ती गर्मियों के लिए सबसे आरामदायक और ट्रेंडी कपड़ों में शुमार हैं। अनगिनत रंगों और डिजाइन में शॉर्ट कुर्ती बाजार में उपलब्ध हैं जो आपके लिए गर्मियों में बेहतर विकल्प हो सकती हैं। आप इन शॉर्ट कुर्तियों को प्लाजो, स्किन फिट जींस, कार्गो जींस के साथ पहन सकती हैं।
3. मैक्सी ड्रेस
गर्मियों के लिए मैक्सी ड्रेस एक परफेक्ट चुनाव हो सकता है। फ्रिल और घेर वाली मैक्सी ड्रेस आपको काफी ट्रेंडी लुक देता और इन्हें स्नीकर्स या सैंडल के साथ पहन जाए तो काफी स्टाइलिश दिखता है। फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस आपको अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।
4. टैंक टॉप
टैंक टॉप गर्मियों के लिए काफी आरामदायक और आकर्षित विकल्प हैं। ये आपको कूल और प्रोफेशनल लुक देते हैं। टैंक टॉप को लूज पैंट्स, शॉर्ट्स या कार्गो के साथ पेयर कर सकती हैं जो आपको ज्यादा स्टाइलिश लुक देता है।
5. चिकनकारी कुर्ती
ढीली और डिजाइनर चिकनकारी कुर्ती बेहद सुंदर और आकर्षित दिखती हैं साथ ही ट्रेंड में भी हैं। आप इन कुर्तियों को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। ऑफिस वेयर और कॉलेज वेयर में ये एकदम फिट बैठती हैं। चिकनकारी कुर्तियों को आप वाइड लेंथ डेनिम के साथ पहन सकती हैं। इसी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और हल्की हील्स आपको काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न का एक बेहतरीन मिक्सचर भी है।