Indian Premier League में शामिल होने वाली सभी 10 टीमों की डिटेल्स यहां जानें

22 मार्च, 2025 से आईपीएल के 18वें एडिशन की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इचलिए आईपीएल में शामिल होने वाली सभी 10 टीमों के बारे में जानते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
TATA IPL 2025

Photograph: (Indian Premier League/X)

10 Teams to Compete in Indian Premier League 2025: 22 मार्च, 2025 से आईपीएल के 18वें एडिशन की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 6:00 बजे होगी जिसमें कई सितारे शिरकत करेंगे। पहला मैच आज शाम को 7:30 बजे कोलकाता और बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डनस स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए आईपीएल में शामिल होने वाली सभी 10 टीमों के बारे में जानते हैं-

Advertisment

Indian Premier League में शामिल होने वाली सभी 10 टीमों की डिटेल्स यहां जानें

1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार की चैंपियन है। उन्होंने 2023 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।  टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं। टीम की होम ग्राउंड एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई है।

प्रमुख खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान के रूप में बरकरार), एमएस धोनी (विकेटकीपर-बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर), मथीशा पथिराना (तेज़ गेंदबाज़ी सनसनी), और रविचंद्रन अश्विन (ऑलराउंडर), राहुल त्रिपाठी, नूर अहमद और सैम करन। 

2. मुंबई इंडियंस (MI)

Advertisment

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। यह टीम भी पांच बार की चैंपियन हैं। इन्होंने अपना आखिरी खिताब 2020 में जीता था। टीम की होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में है। 

मुख्य खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या (कप्तान और ऑलराउंडर), जसप्रीत बुमराह (प्रीमियर पेसर), रोहित शर्मा (बल्लेबाजी के उस्ताद), दीपक चाहर (गेंदबाज) सूर्यकुमार यादव  बल्लेबाज), और ट्रेंट बोल्ट (अनुभवी विदेशी पेसर)।

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार हैं। इनका होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु हैं। RCB अभी तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। उनके पास धमाकेदार खिलाड़ियों की कमी नहीं है जिनमें से सबसे शीर्ष पर विराट कोहली हैं। 

मुख्य खिलाड़ी: विराट कोहली (बल्लेबाजी), फिल साल्ट (विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज), लियाम लिविंगस्टोन (ऑलराउंडर), भुवनेश्वर कुमार (अनुभवी तेज गेंदबाज), और जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज)।

 4. राजस्थान रॉयल्स (RR)

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं। इनका होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर है। 2008 में पहले आईपीएल के विजेता RR को युवा प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें निखारने के लिए जाना जाता है।

मुख्य खिलाड़ी: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल (सलामी बल्लेबाज), रियान पराग (ऑलराउंडर), नूर अहमद (स्पिनर) और ट्रेंट बोल्ट  गेंदबाज)।

5. पंजाब किंग्स (PBKS)

Advertisment

पंजाब किंग में इस बार सबसे ज्यादा नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इस बार के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। इनका होम ग्राउंड न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ है। PBKS ने अभी तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता है, लेकिन इस बार आईपीएल 2024 जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को शामिल किया  है।

मुख्य खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह (रिटेन किए गए तेज गेंदबाज), युजवेंद्र चहल (प्रीमियर स्पिनर), मार्कस स्टोइनिस (ऑलराउंडर) और ग्लेन मैक्सवेल (बल्लेबाज)।

6. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Advertisment

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। इनका होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स, कोलकाता है। केकेआर ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अपना तीसरा खिताब हासिल किया। KKR तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुका है

प्रमुख खिलाड़ी: आंद्रे रसेल (रिटेन ऑलराउंडर), सुनील नरेन (स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर), रिंकू सिंह (फिनिशर), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर-बल्लेबाज), और एनरिक नॉर्टजे (तेज गेंदबाज)।

7. दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल हैं। टीम का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली है। DC ने हाल के सालों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी तक एक भी IPL का खिताब नहीं जीता है। ऋषभ पंत के जाने के बाद अक्षर पटेल के कप्तान बनने के बाद, वे एक नई शुरुआत करना चाहते हैं।

मुख्य खिलाड़ी: अक्षर पटेल (रिटेन ऑलराउंडर), केएल राहुल (विकेटकीपर-बल्लेबाज), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज), कुलदीप यादव (स्पिनर), और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (युवा बल्लेबाज)।

8. गुजरात टाइटन्स (GT)

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल हैं जो सबसे युवा कप्तानों में से एक हैं। इनका होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद है। 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपना पहला खिताब जीता था। 2023 में फाइनल में पहुंचकर धमाका किया। 

मुख्य खिलाड़ी: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विदेशी बल्लेबाजी स्टार), राशिद खान (प्रीमियर स्पिनर), कैगिसो रबाडा (तेज गेंदबाज), और मोहम्मद सिराज (भारतीय तेज गेंदबाज)।

9. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं। इनका होम ग्राउंड बीआरएसएबीवी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ है। 2022 के बाद से नई फ्रैंचाइज़ में से एक एलएसजी ने 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को रिकॉर्ड ₹27 करोड़ में साइन किया। वह अब तक के सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी हैं।

प्रमुख खिलाड़ी: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन (रिटेन किए गए पावर-हिटर), आवेश खान (तेज गेंदबाज), मयंक यादव (उभरते तेज गेंदबाज) और मिशेल मार्श (ऑलराउंडर)।

10. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं। इनका होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद है। 2025 में यह एक ऐसी अकेली टीम है जिसके कप्तान ऑस्ट्रेलियाई हैं। वे अपनी रणनीतिक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

मुख्य खिलाड़ी: पैट कमिंस (कप्तान और गेंदबाज), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर-बल्लेबाज), ट्रैविस हेड (बल्लेबाज), भुवनेश्वर कुमार (स्विंग गेंदबाज), और अभिषेक शर्मा (ऑलराउंडर)।

इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 IPL