Attack Film: कोरोना के जाने के बाद फटाफट कई सारी फिल्में आ रही हैं। हाल में ही जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म अटैक का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इस फिल्म में इनके साथ जैकलीन फर्नांडेज और रकुल प्रीत सिंह सिंह भी हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है और थिएटर में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म का बजट में काफी बड़ा है और सुनने में आ रहा है कि 150 करोड़ है।
जॉन अब्राहम की अटैक फिल्म के बारे में 10 जरुरी बातें -
1. एक के बाद एक एक्शन थ्रिलर मूवी की अनाउंसमेंट होने के साथ इसमें जॉन अब्राहम ने भी हेडलाइंस बना दी है । पठान मूवी की अनाउंसमेंट के बाद उनकी एक्शन थ्रिलर मूवी “अटैक: Part 1” का आज ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है
2. फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने बताया कि यह फिल्म एक्शन के उस दोर से गुजरी है जिससे आज तक मेरी कोई भी फिल्म नहीं गयी।
3. इस में sci-fi एंगल है, एक काम्प्लेक्स ड्रामा है और एक सवाल है कि कैसे इंडिया टेर्रोरिस्ट्स को हैंडल करती है। यह आपको बताएगी हमारी हिस्ट्री क्या है और हम नेशन के तौर पर क्या है।
4. यह फिल्म 1 अप्रैल, 2022 को थ्रेटर्स में रिलीज़ होगी।
5. इस फिल्म को इंडिया की फर्स्ट सुपर सोलिडेर फिल्म कहा गया है।
6. Sci-fi थ्रिलर बेस्ड यह मूवी में जॉन एक सोलिडेर का रोल निभा रहे है इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद डायरेक्ट कर रहे है और जयंतीलाल गड़ा प्रोडूस कर रहे है।
7. फिल्म का बजट 150 करोड़ है, जॉन “अर्जुन” नाम के सुपर सोल्जर का रोल निभा रहे है।
8. ट्रेलर में जॉन अब्राहम कहते नजर आ रहे है दो डे सबसे इम्पोर्टेन्ट है एक जिस दिन वो जन्म लेता है और दूसरा जब उसे पता चलता है कि उसने क्यों लिया, तो तैयार हो जाइए जानने के लिए जब एक आर्मी सोल्जर को पता चलता है की क्यों पैदा हुआ।
9. ट्रेलर रिलीज़ करते हुए जॉन ने लिखा- “India’s First Super Solider Here To save The Nation”
10. फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद के कहा,”अटैक मेरे लिए एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है क्योंकि इन एक्शन फिल्मों का मैंने अपने पूरे जीवन में आनंद लिया है और अब उसे खुद करना सुपर स्पेशल बनाता है, लेकिन सबसे ऊपर हम इस फिल्म को बहुत ही पैशनेट लोगों की टीम के साथ बनाया है, जिन्होंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं जो अब स्क्रीन पर दिखेगा।