New Update
Priyanka Chopra Show 'The Activist': हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के नए शो 'द एक्टिविस्ट' को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। शो को कई सेलिब्रिटीज ने भी क्रिटिसाइज़ किया और सोशल वर्क और चैरिटी का मज़ाक बनाने का गंभीर आरोप भी लगाया। 22 अक्टूबर को शुरू होने वाले इस शो में पीसी बतौर होस्ट नज़र आयेंगी और उनका साथ देंगे उनके को-होस्ट अशर और जूलियन होफ।
Priyanka Chopra Show 'The Activist': प्रियंका चोपड़ा के शो 'द एक्टिविस्ट' के बारे में 10 बातें
- 'द एक्टिविस्ट' एक यूएस-बेस्ड रियलिटी शो है, जिसमें 6 सोशल वर्कर्स तीन-तीन की टीमों में अपने चैरिटेबल कॉज को लेकर आपस में कम्पीट करेंगे।
- टीमों के मेंटर्स होंगे, शो के होस्ट्स, प्रियंका चोपड़ा जोनास, अशर और जूलियन होफ, जो कि टीम के सोशल वर्क्स में हेल्प करेंगे।
- एक्ट्रेस जमीला जमील ने ट्वीट करने इस शो के खिलाफ अपनी राय रखी। जिसमें उन्होंने कहा कि ये शो एक्टिविज्म को खेल में बदल रहा है।
- शो में लगने वाले पैसों के ऊपर सवाल करते हुए जमीला ने मेकर्स और प्रोडूसर्स को उन पैसों को सही मायने में एक्टिविज्म में इस्तेमाल करने की सलाह दी।
- शो में एक्टिविस्ट पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई सोशल वर्क को बढ़ावा देने के लिए उस पर काम करेंगे।
- अपने-अपने सोशल चैरिटेबल कॉज को प्रमोट करने के लिए सभी एक्टिविस्ट को मिशन, मीडिया स्टंट्स, डिजिटल कैम्पेन और कम्युनिटी इवेंट करने का मौका दिया जायेगा।
- ये शो 22 अक्टूबर को लांच होगा और करीब 5 हफ़्तों तक चलेगा। हर स्टंट्स और मिशन की रैंकिंग ऑनलाइन की जाएगी और हर टीम को होस्ट एक इनपुट और सोशल मैट्रिक्स के आधार पर नंबर्स मिलेंगे।
- 'द एक्टिविस्ट' का फिनाले अक्टूबर में रोम में G 20 शिखर सम्मेलन में होगा। सभी पार्टिकिपेटेड सोशल वर्कर्स को विश्व नेताओं से मिलने और अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। उन्हें अपने सोशल कॉज के लिए अवेयरनेस बढ़ने के लिए फण्ड भी दिया जायेगा, जो कि विजेता की प्राइस मनी के सामान है।
- शो पर ये सवाल उठ रहे हैं कि शो पैसों और अटेंशन के लिए एक्टिविस्ट को आपस में लड़वा रहें हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि शो के मेकर्स जितना खर्च कर रहें है उससे बेहतर है उन पैसों से फण्ड रेज किया जाये।
- शो की होस्ट प्रियंका को ट्रोल करते हुए एक यूज़र के ट्वीट किया कि जिस प्रियंका ने भारत में मोदी के समर्थन में स्टूडेंट्स, एक्टिविस्ट और बुद्धिजीवियों को जेल कराई थी, वो प्रियंका चोपड़ा अब अमेरिका को सोशल जस्टिस का पाठ पढ़ाएगी।