125 Passengers Found Positive In Amritsar: इटली से चार्टर्ड फ्लाइट के 125 पैसेंजर अमृतसर में पॉजिटिव पाए गए

author-image
Swati Bundela
New Update


125 passengers found positive in Amritsar: इटली से आए एक फ्लाइट के 125 पैसेंजर्स ने पंजाब के अमृतसर में पॉजिटिव टेस्टेड किया है। हवाईअड्डा डायरेक्टर वीके सेठ ने कहा, कि अमृतसर पहुंचने के बाद यात्रियों ने पॉजिटिव टेस्टेड किया। इटली-अमृतसर की फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे। देशभर में कोविड के मामलों में अब तक भारी उछाल आई है। 

Advertisment

125 Passengers Found Positive In Amritsar: एक दिन में 495 ओमिक्रोन केस आए

495 ओमिक्रोन की एक दिन में आए, भारत में अब कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के 2,630 मामले हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 797 मामले सामने आए हैं, इसके बाद दिल्ली में 465 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में 73 वर्षीय एक व्यक्ति नए कोविड स्ट्रेन के कारण पहली मौत हुई । सरकार के अनुसार, आदमी पूरी तरह से वक्सीनेटेड था और उसका कोई कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी।

नए डेली कोविड मामले ईयर की शुरुआत से लगभग चार गुना बढ़ गए, क्योंकि देश ने 90,928 इन्फेक्शन की सूचना दी, कल के 58,097 मामलों से 56 परसेंट से ज्यादा केस आए। दिल्ली और मुंबई के अलावा, यूनियन हेल्थ मिनस्ट्री ने कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु को चिंता के कुछ मेन एरिया बताया है, हालांकि स्टेट ऑफिसियल को यह चिंता है, कि यह बीमारी जल्द ही उन रूरल एरिया में फैल जाएगी जहां हेल्थ फैसिलिटीज कमजोर हैं।

दिल्ली में एक दिन में 10,665 केस हो गए

Advertisment

मुंबई ने बुधवार को 15,166 का एक नया डेली इन्फेक्शन पीक दर्ज किया, जो पिछले साल 11,000 से अधिक हाई लेवल पर था। शहर के ऑफिसियल ने एक डेली हेल्थ बुलेटिन में कहा, कि लगभग 90% नए पेशेंट्स में कोई लक्षण नहीं दिखा और केवल 8% अस्पताल में भर्ती थे।

दिल्ली में एक दिन में कोविड के मामले लगभग दोगुने होकर बुधवार को 10,665 हो गए, लेकिन स्टेट ने कहा, कि उसके कोविड ​​​​बेड का केवल 7 परसेंट ही भरा हुआ है। हालांकि, राज्य के हेल्थ ऑफिसियल ने चेतावनी दी है, कि बड़ी संख्या में हल्के मामले भी हेल्थ सिस्टम पर दबाव डाल सकते हैं।


न्यूज़