Omicron Cases In India: इंडिया में सबसे तेजी से फैलने वाला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज सुबह 3 जनवरी 2022 को हम 1700 मामले के साथ उठे। पिछले 24 घंटों में इंडिया में कोरोना के 33750 मामले देखे गए हैं। इसके अलावा 123 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गवा चुके हैं।
इंडिया में बच्चों के लिए वैक्सीन आज से शुरू होगी और इसके लिए जिस तरीके से लोग आगे आ रहे हैं वो सराहनीय है। अभी 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी और इसके लिए कोविन Co-Win पोर्टल से ही रजिस्ट्रेशन करना होगा जैसे पहले लोगों ने किया था।
Omicron Cases In India: किस स्टेट में ओमिक्रोन के कितने मामले हैं?
ओमिक्रोन के कुल मामले 1700 में से 510 मामले महाराष्ट्र में हैं और 351 दिल्ली में हैं। इसके अलावा 156 केसेस केरला में हैं और 136 गुजरात में, 120 राजस्थान में हैं, 67 तेलंगाना में हैं, 121 तमिलनाडु में है, 64 कर्नाटक में हैं, 17 आंध्र प्रदेश में हैं, 63 हरयाणा में हैं, 37 ओडिसा में, 20 वेस्ट बंगाल में, 9 मध्य प्रदेश में, 8 उत्तराखंड में, 3 चंडीगढ़ में, 3 जम्मू और कश्मीर में, 2 अंडमान निकोबार में, 8 उत्तर प्रदेश में । गोवा, पंजाब, मणिपुर, लदाख और हिमचाल प्रदेश में 1-1 मामला सामने आया है।
इसके बाद से कई स्टेट्स जैसे कि तमिलनाडु, तेलंगाना, मुंबई और वेस्ट बंगाल ने कई तरीके के रेस्ट्रिक्शन लगा दिए हैं। जैसे कि नाईट कर्फ्य, पब्लिक गेदरिंग न होना और 50 से ज्यादा लोग शादी में मौजूद न होना। यह सब वही रेस्ट्रिक्शन हैं जो कोरोना की पहली और दूसरी लहर के वक़्त लगाए गए थे और अब यह वापस से धीरे धीरे लगते जा रहे हैं।
किस किस को कोरोना का प्रीकॉशन डोज़ दिया जायेगा?
प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने एक सरप्राइज दिया था और सभी से बात करने के लिए लाइव आये थे। इन्होंने बताया था कि सभी हेल्थकेयर वर्कर्स और जो 60 से ऊपर के हैं उनको यह प्रीकॉशन डोज़ दिया जायेगा। नेशनल मिनिस्ट्री के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर का कहना है कि जिन लोगों को कोविद-19 के दूसरे डोज़ के 9 महीने हो चुके हैं वो यह प्रीकॉशन डोज़ ले सकते हैं।