13 Dead in Chopper Crash: डिफेन्स स्टाफ के चीफ जनरल बिपिन रावत की अस्पताल में हुई मौत, तमिलनाडु के पास हुआ था चॉपर क्रैश

author-image
Swati Bundela
New Update

डिफेन्स स्टाफ के चीफ जनरल बिपिन रावत की अस्पताल में हुई मौत


इंडियन एयरफोर्स आर्मी ने ट्वीट करके बताया कि जनरल बिपिन रावत, इनकी बीवी मधुलिका और इनके साथ मौजूद 11 लोगों की मौत हो गयी है। यह एक बहुत ही दुखद दिन था और जिस तरीके से इन बेगुना लोगों की जानें गयी हैं इससे सभी को बेहद दुःख पंहुचा था।

जनरल बिपिन रावत की वाइफ का नाम मधुलिका रावत है। यह आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हैं। इन्होंने विध्वा आर्मी की महिलाओं के लिए और बच्चों के लिए कई नेक काम किये थे। इन्होंने कई लड़कियों को अपने ऊपर निर्भर होना जैसे कि बैग सिलना और बनाना।

कब और कैसे हुआ इंडियन आर्मी का चॉपर क्रैश?


इंडियम आर्मी का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है। इस चॉपर में 14 लोग मौजूद थे और यह Mi-17V5 चॉपर था। यह तमिलनाडु के कुर्नूर एरिया में क्रैश हुआ है। जिस जगह यह क्रैश हुआ उस जगह के फोटोज के हिसाब से सिर्फ जंगल का कचरा और धुआँ दिख रहा था। जनरल रावत की मौत हो गयी है अस्पताल में इलाज के दौरान।

यह क्रैश दिन में 12 बजे के करीब हुआ था और सुबह सुलुर के आर्मी बेस से निकला था और वेलिंगटन के डिफेन्स सर्विसेज कॉलेज जा रहा था। जब यह क्रैश हुआ तब आस पास के लोगों ने इसके बारे में डिफेन्स अधिकारी को बता दिया था जिसके बाद इसके बारे में सबको मालूम हुआ। डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह इसके बारे में पार्लियामेंट में अब बात करेंगे क्योंकि अभी पार्लियामेंट का विंटर सेशन चल रहा
न्यूज़