Advertisment

मधुलिका रावत कौन हैं? डिफेन्स स्टाफ के चीफ जनरल बिपिन के साथ थीं चॉपर में मौजूद

author image
Swati Bundela
08 Dec 2021
मधुलिका रावत कौन हैं?  डिफेन्स स्टाफ के चीफ जनरल बिपिन के साथ थीं चॉपर में मौजूद

आज इंडियन आर्मी का चॉपर क्रैश हो गया है इस में डिफेन्स स्टाफ के चीफ जनरल बिपिन रावत मौजूद थे। इनके साथ इस में इनकी वाइफ मधुलिका रावत भी मौजूद थीं। एयर फ़ोर्स ने स्टेटमेंट दिया है कि चॉपर कैसे क्रैश हुआ इस चीज़ की इन्क्वायरी अभी की जा रही है।

Advertisment

मधुलिका रावत कौन हैं?

जनरल बिपिन रावत की वाइफ का नाम मधुलिका रावत है। यह आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हैं। इन्होंने विध्वा आर्मी की महिलाओं के लिए और बच्चों के लिए कई नेक काम किये हैं। इन्होंने कई लड़कियों को अपने ऊपर निर्भर होना जैसे कि बैग सिलना और बनाना।

तमिलनाडु में आर्मी का चॉपर गिरा, जनरल बिपिन रावत और वाइफ चॉपर में मौजूद

Advertisment

1. इंडियम आर्मी का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है। इस चॉपर में 14 लोग मौजूद थे और यह Mi-17V5 चॉपर था। यह तमिलनाडु के कुर्नूर एरिया में क्रैश हुआ है।

2. तमिलनाडु में आर्मी का चॉपर गिरा, जनरल बिपिन रावत औ

3. जिस जगह यह क्रैश हुआ उस जगह के फोटोज के हिसाब से सिर्फ जंगल का कचरा और धुआँ दिख रहा था।

Advertisment

4. जनरल रावत और उनकी वाइफ की अभी क्या सिचुएशन है इसको लेकर अभी कन्फर्मेशन आने का इंतज़ार किया जा रहा है। क्रैश के बाद इनको वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल शिफ्टी कर दिया गया था और इनका बही वहां इलाज चल रहा है।

5. यह क्रैश दिन में 12 बजे के करीब हुआ था और सुबह सुलुर के आर्मी बेस से निकला था और वेलिंगटन के डिफेन्स सर्विसेज कॉलेज जा रहा था।

6. जब यह क्रैश हुआ तब आस पास के लोगों ने इसके बारे में डिफेन्स अधिकारी को बता दिया था जिसके बाद इसके बारे में सबको मालूम हुआ। डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह इसके बारे में पार्लियामेंट में अब बात करेंगे क्योंकि अभी पार्लियामेंट का विंटर सेशन चल रहा है।

Advertisment

7. जनरल रावत और उनकी वाइफ की अभी क्या सिचुएशन है इसको लेकर अभी कन्फर्मेशन आने का इंतज़ार किया जा रहा है।





wp:paragraph

/wp:paragraph
Advertisment
Advertisment