Advertisment

18 Years Of Veer Zaara: प्रीति ज़िंटा ने शेयर की पोस्ट

बॉलीवुड की सुपरहिट एपिक रोमांटिक मूवी 'वीर ज़ारा' ने 18 साल पुरे कर लिए है। ये मूवी 2004 में रिलीज़ में हुई थी जिसमें लीड रोल में प्रीति ज़िंटा और रोमांटिक किंग शाहरुख़ खान थे। मूवी के 18 साल पुरे पर प्रीति ज़िंटा ने एक खूबसूरत पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

author-image
Rajveer Kaur
12 Nov 2022
18 Years Of Veer Zaara:  प्रीति ज़िंटा ने शेयर की पोस्ट

18 Years Of Veer Zaara

बॉलीवुड की सुपरहिट एपिक रोमांटिक मूवी 'वीर ज़ारा' ने 18 साल पुरे कर लिए है। ये मूवी 2004 में रिलीज़ में हुई थी जिसमें  लीड रोल में प्रीति ज़िंटा और रोमांटिक किंग शाहरुख़ खान थे। इस मूवी  को यश राज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में वीर प्रताप सिंह (शाहरुख़ खान) एक भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं, और ज़ारा हयात खान (जिंटा) एक पाकिस्तानी राजनेता की बेटी हैं। वीर को झूठे आरोपों में कैद किया जाता है, और सामिया सिद्दीकी (रानी मुखर्जी) नाम की एक युवा पाकिस्तानी वकील उसका केस लड़ती है। अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता, मनोज बाजपेयी, बोमन ईरानी, ​​अनुपम खेर और किरण खेर सहायक भूमिकाएँ निभाते हैं।

Advertisment

18 Years Of Veer Zaara:  प्रीति ज़िंटा ने शेयर की पोस्ट

मूवी के 18  साल पुरे पर प्रीति ज़िंटा ने एक खूबसूरत पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमे वे लिखती है, "फिल्में रही हैं और फिल्में रहेंगी लेकिन वीर जारा की तुलना में कुछ भी नहीं है। यश चोपड़ा की फिल्मों के जादू, रोमांस के लिए उनके प्यार और उनके किरदारों की पवित्रता की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। यहाँ अच्छे पुराने जमाने के प्यार में विश्वास करना और किसी को इतने शुद्ध इरादे से प्यार करना है कि कोई सीमा, कोई धर्म और कोई सीमा उस प्यार को अलग नहीं रख सकती। 😍 वीर जारा की दुनिया बनाने के लिए आदि चोपड़ा और इस फिल्म को इतना खास बनाने वाले सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों को धन्यवाद"। #VeerZaara #YashChopra #Lovelegend #18YearsOfVeerZaara #ting 💕 #AdityaChopra @iamsrk #RaniMukerji @kirronkhermp @ divyadutta25 @boman_irani @अनुपम्प्खेर

यश राज फिल्म्स ने ट्वीट की और लिखा, “वीर और ज़ारा ने हमें सिखाया कि सच्चा प्यार होता है और 'सच्ची मोहब्बत ज़िंदगी में सिर्फ एक बार होती है, और जब होती है तो कोई भगवान या खुदा उससे नाकामयाब नहीं होने देता” ✨ ❤️Celebrating #18YearsOfVeerZaara 

प्रीति के पोस्ट डालते ही नीचे प्यार भरे कमेंट आने लगे। फैंस कमेंट बॉक्स में ‘हार्ट इमोजी’ से रियेक्ट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, मेरी पसंदीदा फिल्म मेरे लिए एवरग्रीन। एक फैन ने लिखा, “लव लव लव”।  इसके साथ ही एक ने कमेंट में लिखा, “अब्सोलुटेली आल टाइम फेवरिट”।  

Advertisment
Advertisment