Advertisment

2 Arrested In Lakhimpur Violence Case: लखीमपुर वायलेंस केस में 2 लोग हुए अरेस्ट, अजय मिश्रा का कुछ पता नहीं

author-image
Swati Bundela
New Update

लखीमपुर वायलेंस केस में 2 लोग हुए अरेस्ट - लखीमपुर वायलेंस केस में दो लोग अरेस्ट हो चुके हैं। इन लोगों के नाम हैं लवकुश राणा और आशीष पांडेय। यह मामले संडे 3 अक्टूबर को हुआ था जब यूनियन मिनिस्टर के बेटे अजय मिश्रा ने आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी और इसके कारण 8 लोगों की मौत हो गयी थी।

Advertisment

लखीमपुर वायलेंस केस में कल सुप्रीम कोर्ट ने एक पेटिशन की सुनवाई की है। इस केस में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी। जिस में से एक इंसान की माँ इसको लेकर बहुत शॉक माँ हैं। इसलिए ही उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसा कहा गया है कि माँ को मेडिकल केयर दी जाए। NV रामना ने ऐसा फैसला किया है और सभी जरुरी मेडिकल देने को कहा है।

पंजाब के कांग्रेस चीफ़ नवजोत सिंह सिंधु और पार्टी के कुछ MLA और कैबिनेट मिनिस्टर्स को कस्टडी में लिया गया है। इनको सरसावा एयर फाॅर्स स्टेशन भेज दिया गया है। प्रियंका गाँधी लम्बे समय से लखीमपुर वायलेंस में मरे हुए लोगों के परिवार वालों से मिलने की कोशिश कर रही थीं। जब यह इन परिवारों से मिली तो सबकी यह मांग थी कि इनको न्याय दिया जाए। इन लोगों का कहना है कि जब तक यूनियन मिनिस्टर रिजाइन नहीं करते इनको न्याय नहीं मिलेगा।

राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लखीमपुर के लिए सीतापुर से साथ में ही निकले थे जहाँ पर प्रियंका को हाउस अरेस्ट करके रखा गया था। इनको सोमवार से नज़रबंद ककरे रखा गया था वो भी बिना किसी लीगल नोटिस के। इनके साथ पंजाब के चीफ मिनिस्टर चरणजीत सिंह छन्नी और छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल गए थे। प्रियंका ने बाकि परिवार वालों से मिलने के लिए गुरुवार का दिन रखा है।

Advertisment

सपा पार्टी के अखिलेश यादव भी इन परिवारों से मिलने के लिए जायेंगे और BSP के जनरल सेक्रेटरी भी इनसे लखीमपुर जाकर मिलेंगे और यह लखनऊ से आएंगे।







न्यूज़
Advertisment