3-Year-Old Girl Raped and Murdered: फतेहपुर रेप केस के बारे में 8 जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

3-Year-Old Girl Raped and Murdered: फतेहपुर रेप केस के बारे में 8 जरुरी बातें


1. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक बहुत ही घिनौनी हरकत हुई है जो हर किसी का दिल दहला देगी। पड़ोसी ने किया 3 साल के बच्ची का रेप जिसके बाद उसकी मौत हुई।
Advertisment

2. उस आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने घर बुलाया और उसका रेप किया। इस घटना के बाद बच्चे की मौत हो गई मरने के बाद आरोपी ने बच्ची का शव कपड़े में लपेटकर छुपा दिया था।

3. दिनेश पासवान ने बच्ची के शव को छुपा कर रखा और बाहर घूमता रहा। बच्ची के घर वालों को बच्ची के बारे में तब पता चला जब विसर्जन के बाद वो घर वापस आए और उन्होंने अपने बेटी को ढूंढना शुरू किया।
Advertisment


4. बच्ची के माता-पिता मूर्ति विसर्जन के लिए बाहर गए जिसके बाद पड़ोसी ने उसे चॉकलेट का लालच देकर उसे घर ले गया और उसके साथ रेप किया।
Advertisment

5. आजकल छोटी और कम उम्र की अनजान बच्चियों के साथ रेप होना बहुत आम बात हो गयी है।
Advertisment

6. कम उम्र की और नाबालिग बच्चियों में इतनी समझ नहीं होती है कि उनके साथ क्या हो रहा है और इसका ही यह पापी लोग फायदा उठा लेते हैं।

7. इस केस में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कम्प्लेन के बाद इस शक्स के घर से बच्ची बॉडी को बरामद किया था।
Advertisment


8. यह मामला उत्तर प्रदेश के खागा जिले के एक गाँव का है और जैसे ही छान बीन के दौरान बच्ची का शव मिला वैसे ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ठाणे ले आये थे।
न्यूज़