/hindi/media/media_files/2025/02/15/qDsbPbw5uqCzjGScL7jb.png)
Image Credit: X (The Khel India)
38th National Games Conclude in Uttarakhand: 14 फरवरी को 38वें नेशनल गेम्स का समापन उत्तराखंड में हुआ। समापन कार्यक्रम हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ जहां गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसमें कुल 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश (UTs) और सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (SSCB) ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट 26 जनवरी को शुरू होकर 14 फरवरी को खत्म हुआ। चलिए सभी जरूरी बातें जानते हैं-
38वें नेशनल गेम्स का उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुआ समापन कार्यक्रम
मेडल टैली
मेडल टैली में पहला स्थान सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (SSCB) ने हासिल किया। उन्होंने कुल 121 मेडल जीते जिनमें 68 गोल्ड, 26 सिल्वर और 27 ब्रांज मेडल शामिल थे। महाराष्ट्र ने 54 गोल्ड, 71 सिल्वर और 76 ब्रांज मेडल सहित 201 मेडल के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पर हरियाणा 153 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा जिनमें 48 गोल्ड, 47 सिल्वर और 58 ब्रांज शामिल थे।
𝟑𝟖𝐭𝐡 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐆𝐚𝐦𝐞𝐬 ||
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) February 14, 2025
अंतिम पदक तालिका - शीर्ष तीन
Services - 68🥇- 26🥈- 27🥉= 121
Maharashtra - 54🥇- 71🥈- 76🥉= 201
Haryana - 48🥇- 47🥈- 58🥉= 153#Sports | #38thNationalGamesUttarakhand | #NationalGames2025 | #UttarakhandSports | #38thNationalGames pic.twitter.com/qqAZnLtSvf
उत्तराखंड ने किया टूर्नामेंट होस्ट
इस बार उत्तराखंड राज्य द्वारा इस टूर्नामेंट को होस्ट किया गया। इस राज्य ने कुल 103 मेडल जीते जिनमें 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 44 ब्रांज शामिल थे और मेडल टेली में सातवां स्थान हासिल किया। नागालैंड, पुडुचेरी और सिक्किम को एक भी गोल्ड नहीं मिला।
पेरिस 2024 ओलंपियन धिनिधि देसिंघु 38वें राष्ट्रीय खेलों की 'बेस्ट फीमेल एथलीट रहीं। उन्होंने 9 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रांज मेडल के साथ 3 गेम्स रिकॉर्ड तोड़े और 5 पर्सनल बेस्ट बनाएं।
'Best Female' Athlete of 38th National Games 🇮🇳
— The Khel India (@TheKhelIndia) February 14, 2025
Dhinidhi Designhu - 9 Gold 1 Silver 1 Bronze 🎖️
Broke 3 Games Record & 5 Personal Best 🙌 pic.twitter.com/FzlSmdoJtN
अमित शाह मुख्य अतिथि रहें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यहां खेलों के दौरान निशानेबाजी, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स के विषयों में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए हैं। इन रिकॉर्डों ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक हासिल करने की उम्मीद दी है। मेजबान उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों का झंडा मेघालय को सौंपेगा। सीएम कोनराड संगमा ने अगले राष्ट्रीय खेलों के दौरान विभिन्न खेल विषयों की मेजबानी के लिए पूर्वोत्तर के सभी 7 राज्यों को शामिल करने का फैसला किया है।"
#WATCH | Haldwani, Uttarakhand | At the closing ceremony of the 38th National Games, Union Home Minister Amit Shah says, "Many national records have been made in disciplines of shooting, weighting, and athletics during the Games here. These records have given India hope of… pic.twitter.com/5E3oliJqIB
— ANI (@ANI) February 14, 2025
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारे राज्य में हुआ... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह में मौजूद रहेंगे... हमने 102 पदक जीते और 25वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंचे..."
#WATCH | Nainital: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "It is an important achievement for us that the 38th National Games were organised in our state... Union Home Minsiter Amit Shah will remain present at the closing ceremony... We won 102 medals and reached the 7th… pic.twitter.com/LdxLsgkJ6p
— ANI (@ANI) February 14, 2025