Advertisment

Indore Love Jihad Case: MP के एक गरबा इवेंट में 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, बजरंग दल ने लगाया लव जिहाद का इल्जाम

author-image
Swati Bundela
New Update
Indore Love Jihad Case - यह मामला इंदौर के मध्य प्रदेश का है जहाँ पर कुछ कॉलेज के बच्चों ने गरबा का इवेंट ऑर्गेनाइस किया था। इन लोगों पर बजरंग दल ने इल्जाम लगाया है कि इन लोगों ने पब्लिक प्लेस में शोर शराबा किया और लव जिहाद भी किया। यह मामला संडे की रात ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज का है। बजरंग दल के लोगों ने इन लोगों को पकड़ लिया था और फिर उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया था।

Advertisment

इस केस में किस किस को अरेस्ट किया गया है? Indore Love Jihad Case



इन बच्चों के नाम अदनान शाह और कादिर मंसूरी है। इनके साथ साथ इनके दो दोस्तों के नाम भी इस केस में सामने आए हैं और इनके नाम हैं उमर खालिद और सय्यद साकिब। हबीब नूर के नाम का बच्चा इस इवेंट का वालंटियर था और इसने कहा है कि बजरंग दल के लोगों ने आकर मंसूरी को पार्किंग से पकड़ लिया था और कादिर ने पुलिस वालों को बताया कि यह कॉलेज के बच्चे हैं फिर भी उसके यह पकड़ ले गए थे। इसके बाद मंसूरी ने अदनान को कॉल करके पुलिस के सामने गवाही देने को कहा तो पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया था।
Advertisment


पुलिस ने इस केस को लेकर क्या कहा?



इस केस में पुलिस के सुपरिंटेंडेंट महेशचंद जैन ने कहा कि इन पर बिना बात के इल्जाम लगाए गए हैं और इनको पकड़ना गलत है। वहीँ दूसरी ओर मल्हारगंज के SDM पराग जैन का कहना है कि इनको इसलिए अरेस्ट किया गया है क्योंकि यह पब्लिक प्लेस पर शोर शराबा कर रहे थे। इन लोगों को जेल भी भेज दिया गया है क्योंकि इन परिवार वालों के बच्चे इनके लिए बैल नहीं करवा पाए थे।



बजरंग दल के VHP डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज तरुण देवड़ा ने कहा है कि इन बच्चों ने SDM से 800 लोगों के इवेंट करने की मंजूरी ली थी और उसके बाद इन्होंने 3000 लोगों की टिकट बेंच दी थीं। SDM ने कहा कि इन बच्चों ने कोरोना के रूल्स भी तोड़ें हैं एक जगह पर इतने सारों को इक्कठा करने के कारण।
न्यूज़
Advertisment