Advertisment

Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में जाने 6 नई बातें

Corona Update: हम सभी जानते हैं कि एक बार फिर पूरी दुनिया कोरोना की दहशत में कैद है। एक बार फिर भारत में कोरोना की देहशत देखी जा सकती है। इस बीच जाने नए वेरिएंट की 6 नई बातें

author-image
Shruti Upadhyay
27 Dec 2022
Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में जाने 6 नई बातें

Covid

Corona Update: हम सभी जानते हैं कि एक बार फिर पूरी दुनिया कोरोना की दहशत में कैद है। एक बार फिर भारत में कोरोना की देहशत देखी जा सकती है।

Advertisment

हमारे पड़ोसी मुल्क चाइना(China) में इन दिनों कोरोना का विकराल रूप लिए हुए है। चारों ओर अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल देखने को मिल रहा है। कोरोना के इस नए वेरिएंट ने चाइना (new variant in China)में अपना कहर बरसाया हुआ है।

लोगों के पास मेडिसिन की कमी हो रही है और बहुत से लोगों अपनी जान गवा रहे हैं। अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है। सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। यह कोरोना का नया वेरिएंट पुराने सभी वेरिएंटों की मुकाबले काफी तेजी से फैल रहा है।

नए वेरिएंट के बारे में जाने यह 6 बातें

Advertisment

1. कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम 

ओमिक्रोन BF 7 (Omicron BF7)है। इसने चाइना में काफी तबाही मचा रखी है। यह बहुत तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। भारत में भी इस वेरिएंट के केस मिल चुके हैं।

2. भारत में मिला है यह वेरिएंट(new variant in India)

Advertisment

यह वेरिएंट भारत में भी अपने पैर फैला रहा है। यह वेरिएंट भारत में पाया जा चुका है। पिछले कुछ दिनों में भारत में इस वेरिएंट के 4 केस सामने आए हैं। जो काफी अच्छी खबर नहीं है। गुजरात में 3 तो वहीं उड़ीसा में 1 कोरोना का omicron BF7 वेरिएंट का केस मिल चुका है। भारत में दोबारा लॉकडन कि गूंज भी सुनी जा सकती है।

3. कुछ शोधों के द्वारा यह पता चला है कि यह कोरोना का नया वेरिएंट Omicron BF7 तेजी से फैलता है। और जल्दी से जल्दी ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है। इसलिए लोगों को से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

4. अमेरी अस्पताल के स्पेशलिस्ट हेड डॉक्टर चारुदत्त अरोरा ने बताया है कि, कोरोना के इस नए वेरिएंट का इंफेक्शन रेट काफी ज्यादा क्विक है। यही बड़ा कारण है जिससे RT-PCR में काफी मुश्किल आ रही है।

Advertisment

5. जबकि एक ओर यह बोला जा रहा है, कि यदि आप वैक्सीन का चौथा बूस्टर डोज (booster dose)ले लेते हैं। तो यह आपको इस नए वेरिएंट से काफी हद तक प्रोटेक्ट करेगा। इसीके संदर्भ में डॉक्टर घोष ने कहा है, कि यदि चाइना में भी चौथा डोज(vaccine forth does) लगा दिया जाता।  तो इतने भयावह परिणाम देखने ना मिलते।

6. भारत में बहुत से लोगों का मानना है, कि इस नए कोरोना वेरिएंट के अलग सिम्टम्स देखने मिल सकते हैं। लेकिन बहुत हद तक इसके सिम्टम्स पुराने कोरोना वेरिएंट की तरह ही है। खांसी, जुखाम ,सर्दी ,बुखार ,गले में खराश बदन में दर्द इत्यादि। आपकी इम्यूनिटी (immunity) के अनुसार आप पर इसका  कम या ज्यादा इफेक्ट देखने को मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment