Advertisment

Nepal Earthquake: तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 लोग मरे, भारत में भी महसूस हुए झटके

आज तिब्बत के Xizang शहर के डिंगरी काउंटी में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 53 लोगों की जान चली गई और 62 लोग घायल हो गए। यह भूकंप मंगलवार सुबह लगभग 9:05 बजे तिब्बत के नेपाल सीमा के पास महसूस हुआ।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
earthquake (Reuters)

A representation image showcasing the impact of an earthquake (File image)

7.1 Magnitude Earthquake Hits Tibet 53 Dead Tremors Felt in india: 7 जनवरी, 2025 मंगलवार की सुबह भारतीय समय अनुसार 6:35 बजे चीन के Tibbet शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप आने के कारण 53 लोगों की जान चली गई और 62 लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि भूकंप का केंद्र Xizang में जमीन से 10 km गहरा था। China Xinua News के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.8 Magnitude थी। वही भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलाॅजी के मुताबिक Xizang में भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। इस भूकंप के झटके Nepal के काठमांडू समेत भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए जैसे दिल्ली (earthquake delhi), बिहार में पटना (earthquake in patna) और पश्चिम बंगाल आदि।

Advertisment

तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 लोग मरे, भारत में भी महसूस हुए झटके

Advertisment

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप (tibet earthquake) सुबह 6:35 बजे रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद दो और भूकंप के झटके महसूस हुए, जिनकी तीव्रता क्रमशः 4.7 और 4.9 थी। पहले झटके का समय सुबह 7:02 था और दूसरा झटका 7:07 बजे महसूस किया गया। ये झटके बिहार, असम और पश्चिम बंगाल सहित भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस हुए।earthquake in india

Advertisment

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप से हुए नुकसान का आकलन और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन मौसम की खराब स्थिति और भूस्खलन के कारण राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं।

आपदा के समय इन बातों का रखें ध्यान 

भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो हमें कभी बताकर नहीं आती है। अगर आप एक ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां पर भूकंप का खतरा ज्यादा है तो आपको हमेशा इसके लिए तैयार और सावधान रहना चाहिए। आपदा के समय खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको सुरक्षा से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए-

Advertisment
  • आपदा के दौरान सतर्क रहना बहुत जरुरी है। ऐसे में अगर आप घर के अंदर हैं तो आपको झुक जाना चाहिए। आप किसी टेबल या फर्निचर के नीचे छुप सकते हैं और उसे मजबूती से पकड़ कर रखें। अपने सिर को कवर करके रखें।
  • घर से बाहर होने पर इमारतों, बिजली के खंभे पेड़, स्ट्रीट लाइटें और पुलों के पास न जाएं।
  • घर के अंदर भारी वस्तुएं, दरवाजे और खिड़कियों से दूर रहें। 
  • भूकंप के दौरान खुली जगह पर जाने की कोशिश करें क्योंकि यह सबसे ज्यादा सुरक्षित है। 
  • भूकंप के दौरान कार की स्पीड कम कर उसे किसी खाली जगह पर पार्क करें। गाड़ी से बाहर निकलने की गलती मत करें।
  • किसी बिल्डिंग में से बाहर निकलने के लिए लिफ्ट की जगह सीढियों का उपयोग करें।
  • बिजली के सभी स्विच बंद कर दें।
  • घर के कोने सबसे सुरक्षित होते हैं। इस स्थिति में वहां पर पहुंचने की कोशिश करें।
  • इस आपदा में घबराने की बजाय शांत रहने की कोशिश करें।
Delhi Nepal Earthquake india
Advertisment