Bihar Case: बिहार के चंपारण में 7 साल की लड़की की लाश मिली, जानिए केस में बारे 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

चंपारण में 7 साल की लड़की की लाश मिली, जानिए केस में बारे 10 बातें -


1. बिहार के चंपारण में 7 साल की लड़की की लाश मिली । घटना के वक़्त जो पुलिस कर्मी वहां पंहुचा उसका कहना है कि यह रेप का मामला लगता है। उस वक़्त वहां पर लोकल पुलिस अखिलेश कुमार मिश्रा मौजूद थे।
Advertisment

2. लड़की का रेप किया गया है या नहीं यह तो रिपोर्ट आने के बाद कन्फर्म होगा।

3. लड़की की उम्र महज़ 7 साल थी और ऐसा कहा जा रहा है कि इसका रेप पास की 35 साल की पड़ोसी ने किया है।
Advertisment


4. दूसरी ओर लड़की के परिवार वालों का ऐसा कहना है कि वह पड़ोसियों के यहाँ टीवी देखने के लिए गयी जब यह घटना घटी।
Advertisment

5. पड़ोसी जिसके ऊपर रेप करने का शक डाला जा रहा है वो वहां से भाग गया था ओर उसके बाद पुलिस अब उसको पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
Advertisment

6. माइनर और कम उम्र किए लड़की के रेप के केसेस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बेचारी लड़की की उम्र भी महज़ 7 साल थी और उसके साथ यह दुष्कर्म किये गए।

7. पुलिस ने आरोपी पर कई धारा लगा दी हैं जैसे कि इंडियन पीनल कोर्ट की 376 रेप के लिए, 302 मर्डर के लिए, 506 डराने धमकाने और चाइल्ड की प्रोटेक्शन के लिए।
Advertisment


8. 9 सितंबर को हैदराबाद के सैदाबाद में भी छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की घटना सामने आई थी। मामले में आरोपी उसके घर के पास रहने वाला 30 वर्षीय व्यक्ति है।
Advertisment


9. आरोपी व्यक्ति ने कथित तौर पर टॉफी का लालच देकर नाबालिग को अपने घर ले गया। इस केस में जो आरोपी था उसने ट्रैन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी।

10. 15 सितंबर को मंत्री चमकुरा मल्ला रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में आरोपियों का इनकाउंटर किया जाना चाहिएI “हम आरोपी को पकड़ लेंगे और उसका इनकाउंटर करेंगे।
न्यूज़