83 Film OTT Release: 83 फिल्म नहीं होगी OTT पर रिलीज़? जानिए कहाँ ओर कब देख सकते हैं फिल्म

author-image
Swati Bundela
New Update


कबीर खान की फिल्म 83 24 दिसंबर को थिएटर में रिलीज़ की गयी थी। रिलीज़ के बाद से इस फिल्म की बहुत ज्यादा तारीफ की गयी ओर यह लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आयी। इस फिल्म में कपिल सिंह की बीवी रोमी देवी का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था अपने हस्बैंड रणवीर सिंह की बीवी बनकर।

Advertisment

कहाँ ओर कब देख सकते हैं 83 फिल्म?

जैसा कि आपको पता ही है कि कोरोना के कारण से थिएटर फिर से बंद हो रहे हैं। इसके कारण कई फैन अब 83 फिल्म को OTT पर देखने का सोच रहे हैं और इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन यह कब ओर कहाँ रिलीज़ होगी इसको लेकर फिल्म के मेकर्स ने अभी तक कोई भो घोषणा नहीं की है।

डायरेक्टर कबीर खान का कहना है कि कम से कम 8 हफ्ते के थिएटर रिलीज़ के बाद इस फिल्म को OTT पर रिलीज़ किया जायेगा। ख़ुशी की और बड़ी बात यह है कि यह फिल्म 5 भाषाओँ में रिलीज़ होगी जैसे कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम। यह फिल्म बड़े परदे पर थिएटर में रिलीज़ की गयी थी। OTT पर 83 कब रिलीज़ होगी इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

83 का ट्रेलर दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर चलाया गया था और इसकी फोटोज़ सभी जगह वायरल हो गयी थीं । यह एक्टर्स के लिए बहुत ही प्राउड मोमेंट था। इस वक़्त यहाँ क्रिकेटर कपिल देव और इनकी वाइफ रोमा रेव, फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान और बीवी मिनी माथुर , दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मौजूद थे।

Advertisment

83 फिल्म किस बारे में है?

इस फिल्म का नाम 83 इसलिए रखा गया है क्योंकि यह इंडिया की सन 1983 के वर्ल्ड कप जीत के ऊपर बनी है। इस वक़्त इंडिया के कप्तान कपिल देव थे और इनका रोल फिल्म में रणवीर सिंह निभा रहे हैं। इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह प्ले कर रहे हैं और यह लुक्स से लेकर एक्टिंग तक एकदम कपिल देव की तरह ही लग रहे हैं। रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में जीवा, ताहिर राज भवन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह फिल्म थिएटर्स में 24 दिसंबर को रिलीज़ कर दी गयी है।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट