Advertisment

कोरोना वारियर : 99 वर्षीय महिला माइग्रेंट्स के लिए खाने के पैकेट बना रही हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

वीडियो को पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के वकील जाहिद एफ अब्राहिम ने शेयर किया और लिखा, "मेरी 99 वर्षीय फ़ुप्पी, बंबई में माइग्रेंट वर्कर्स के लिए खाने के पैकेट तैयार कर रही हैं।" इस वीडियो को चार लाख से अधिक बार देखा गया, लोगों ने महिला की स्पिरिट और भावना की सराहना करी।
Advertisment

मेरी 99 वर्षीय फ़ुप्पी, बंबई में माइग्रेंट वर्कर्स के लिए खाने के पैकेट तैयार कर रही हैं - पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के वकील जाहिद एफ अब्राहिम


और पढ़िए:कोरोना वारियर्स: असम में महिला एसएचजी ने बनाये 51 लाख मास्क
Advertisment


सोशल मीडिया पर वायरल:
Advertisment


जब से वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया गया है तब से इसे इंटरनेट यूज़र्स से कई रिएक्शन मिल रहे हैं। उनमें से कुछ उनके योगदान के लिए प्रशंसा कर रही हैं, जबकि कई उन्हें बहुत प्यार और सम्मान से दे रहे हैं। इस वीडियो को चार लाख से अधिक बार देखा गया, लोगों ने महिला की स्पिरिट और भावना की सराहना करी।
Advertisment

"बॉम्बे में फुप्पी से अपडेट। वह ट्विटर पर दिए किए गए अत्यधिक प्रेम से ओवरव्हेलम हो गयी और सभी को धन्यवाद कहा है"


कोरोना वारियरकोरोना वारियर: नर्सरी राइम्स द्वारा जागरुकता फैलाती टीचर
Advertisment


बाद में, अब्राहिम ने अपने शुभचिंतकों को एक अपडेट भी दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा की गई प्रशंसा से फुप्पी कितनी ओवरव्हेलम हुई । उन्होंने लिखा, “बॉम्बे में फुप्पी से अपडेट। वह ट्विटर पर दिए किए गए अत्यधिक प्रेम से ओवरव्हेलम हगाई और सभी को धन्यवाद कहा है। लेकिन वह मेरे से थोड़ी नाराज़ है। उन्होंने कही "अरै थोरी उम्र जवान करनै थी ना।" (आपको मेरी ऐज कम करनी चाहिए थी।)
इंस्पिरेशन सेहत corona warrior कोरोना वारियर Migrant workers माइग्रेंट वर्कर्स 99 वर्षीय महिला coronawarrior
Advertisment