मिलिए TCS की पहली महिला COO Aarthi Subramanian से जो मई में संभालेंगी अपना पद

आज की महिलाएं इस सोच को तोड़ रही हैं और ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक महिला हैं आरती सुब्रमण्यम, जिन्हें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की नई प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया गया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Aarthi Subramanian Breaks Barriers as President and COO of TCSAarthi Subramanian Breaks Barriers as President and COO of TCS

Photograph: (X/Business Today)

Aarthi Subramanian Breaks Barriers as President and COO of TCS: समाज में महिलाओं को लेकर एक धारणा रही है कि वे केवल घर संभाल सकती हैं, लेकिन आज की महिलाएं इस सोच को तोड़ रही हैं और ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक महिला हैं आरती सुब्रमण्यम, जिन्हें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की नई प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर कार्य करने वाली पहली महिला होंगी। चलिए उनके बारे में अधिक जानते हैं-

Advertisment

मिलिए TCS की पहली महिला COO Aarthi Subramanian से जो मई में संभालेंगी अपना पद

आरती सुब्रमण्यम को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में नियुक्त किया गया है। वे 1 मई, 2025 से अपना पदभार संभालेंगी और 30 अप्रैल, 2030 तक, यानी पांच साल के लिए इस भूमिका में रहेंगी। भारत के आईटी सेक्टर को पुरुष-प्रधान माना जाता है, जिसमें वे COO की टॉप पोजीशन को संभालने वाली पहली महिला होंगी। यह न केवल उनके करियर में, बल्कि भारत के आईटी क्षेत्र में भी एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा। मई 2024 में एन गणपति सुब्रमण्यम की रिटायरमेंट के बाद यह पद खाली था। नए पद को ज्वाइन करने के बाद, आरती सीधे सीईओ और एमडी 'के कृतिवासन' को रिपोर्ट करेंगी।

Advertisment

कौन हैं आरती सुब्रमण्यम

आरती सुब्रमण्यम फिलहाल टाटा समूह में Tata Sons में ग्रुप चीफ डिजिटल ऑफिसर के रूप में काम कर रही हैं। आरती सुब्रमण्यम ने कंप्यूटर साइंस में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन की है। इसके बाद, उन्होंने अमेरिका के कैनसस यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट बैंक मास्टर की डिग्री पूरी की।

करियर की शुरुआत में ही एक trainee के रूप में 1989 में आरती ने ग्रेजुएशन के दौरान टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज को ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद उन्होंने एनालिस्ट और प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप पर भी काम किया। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें 'Ms.Fixit' भी बुलाया जाता है।