/hindi/media/media_files/ftCw3co8pbBru8DhkYQU.png)
कर्नाटक के हुबली इलाके से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, 35 वर्षीय पुरुष ने 5 साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी। अब आरोपी की भी पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। पांच साल की बच्ची का शव खाली पड़े शेड में मिला है। चलिए पूरा मामला जानते हैं।
5 वर्षीय बच्ची से रेप की कोशिश और मर्डर मामले के आरोपी की पुलिस एनकाउंटर में मौत
कर्नाटक के हुबली इलाके में से 5 वर्षीय बच्ची से रेप की कोशिश और मर्डर मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले के आरोपी को पुलिस एनकाउंटर में रविवार को मार दिया गया। इसके साथ ही मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
जानिए पूरा मामला
इस मामले के आरोपी की पहचान रितेश सिंह नाम से हुई है। उसकी उम्र 35 साल है और वह बिहार का रहने वाला है। आरोपी ने सबसे पहले बच्ची को अगवा किया और फिर उसे शेड में लेकर गया यहां पर उसने बच्ची के साथ रेप की कोशिश की लेकिन बच्चे की चीख सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। ऐसी स्थिति में घबराकर उसने बच्चे की गला घोंट कर हत्या कर दी और फरार हो गया। इसके बाद बच्ची को अस्पताल लिजाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने क्या जानकारी दी
पुलिस ऑफिसर एन. शशिकुमार ने ANI को बताया कि विजयनगर इलाके में एक 4-5 साल की बच्ची का शव एक खाली शेड में मिला। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की जानकारी के आधार पर बच्ची का शव बरामद किया गया। आरोपी ने भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाया, पुलिसकर्मियों पर हमला किया और उन पर पत्थर फेंके। खुद को बचाने के लिए PSI अन्नपूर्णा ने पहले हवा में गोलियां चलाईं, फिर आरोपी के पैर और सीने में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद उसे KMC अस्पताल लगाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर हत्या और POCSO का मामला दर्ज किया गया।
Karnataka: Police Commissioner, N Shashi kumar says, "This morning in the Vijayanagara area, within the Ashok Nagar police station limits of Hubballi-Dharwad City Commissionerate, a four to five-year-old girl's body was found in an abandoned shed. Following verification of CCTV… https://t.co/z5AvW0npVB pic.twitter.com/UMyX81syog
— IANS (@ians_india) April 13, 2025
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, "समाज इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता और जिस तरह से वह आरोपी, जो अब नहीं रहा, पुलिस आयुक्त ने मुझे यह बताया। यह वाकई बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और अक्षम्य है, लेकिन साथ ही तत्काल कार्रवाई शुरू की गई है। लोगों ने ही उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।"
Karnataka: Regarding the Hubballi minor rape and murder case, Union Minister Pralhad Joshi says, "Society cannot imagine this and the way in which that accused who is now no more this is what Commissioner of Police has reported to me. It is really very very unfortunate,… pic.twitter.com/KAJe6ULDWs
— IANS (@ians_india) April 13, 2025