Suicide: साउथ एक्टर विजय एंटनी की बेटी ने की आत्महत्या, घर से मिला शव

एक्टर और म्यूज़िक कम्पोज़र विजय शर्मा के लिए आज बहुत दुखद घटना हुई है उनकी 16 साल की बेटी मीरा एंटनी ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर ने उन्हें और पूरी इंडस्ट्री को शौक़ में डाल दिया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Vijay dughter

Actor Vijay Antony Daughter Committed Suicide (Image Credit: Cinema Express)

Suicide: एक्टर और म्यूज़िक कम्पोज़र विजय शर्मा के लिए आज बहुत दुखद घटना हुई है उनकी 16 साल की बेटी मीरा एंटनी ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर ने उन्हें और पूरी इंडस्ट्री को शौक़ में डाल दिया है। यह बहुत ही दुखद घटना है कि सिर्फ़ 16 की साल की उम्र में उनकी बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया। इस घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल लिजाया गया यहाँ पता चला उनकी मौत हो गई है।

Advertisment

साउथ अदाकार विजय एंटनी की बेटी ने की आत्महत्या, घर से मिला शव

इस समय पर सभी इंडस्ट्री ने अपना दुःख व्यक्त किया

आर सार्थकुमार जी ऐक्टर और नेता उन्होंने भी इस घटना पर दुःख जताया और एक्स पर नोट शेयर किया-

Advertisment
Advertisment

रिपोर्ट का अनुसार, बच्ची तनाव में थी जब सुबह तीन बजे विजय ने बेटी को कमरे में देखा वहाँ नहीं थी, वह पंखे से अपने दुपट्टे से लटकी हुई थी। उसे लोगों की मदद से नीचे उतरा गया और अस्पताल लिजाया गया। यहाँ पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना ने विजय के परिवार को झँझोड़ कर रख दिया है।