Advertisment

एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की डेट हुई आउट, बॉयफ्रेंड सूरज से 27 जनवरी को करेंगी शादी

author image
Swati Bundela
12 Jan 2022
एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की डेट हुई आउट, बॉयफ्रेंड सूरज से 27 जनवरी को करेंगी शादी



Advertisment

एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की खबर काफी समय से चल रही है लेकिन यह सामने नहीं आ रहा था कि होगी। इनकी शादी की तरीक किसी को मालूम नहीं हो पास रही थी। मीडिया में अब आउट हो चुका है कि यह इसी महीने में 27 जनवरी को शादी करने वाली हैं। इनकी शादी गोवा में होने वाली है। इससे पहले मौनी की शादी दुबई में होने वाली थी लेकिन अब यह कैंसिल हो गयी है और इसका कारण कोरोना हो सकता है।

गोवा में इनकी शादी के लिए एक 5 स्टार रिसोर्ट बुक हो चुका है और इनकी शादी के निमंत्रण भी सबको मिलने शुरू हो गए हैं। कोरोना के चलते मेहमानों को शादी में अपना कोरोना का सर्टिफिकेट लाने को कहा गया है।

मौनी रॉय की शादी में कौन कौन आने वाला है?

Advertisment

मौनी की शादी में कई सेलिब्रिटीज आने वाले हैं जैसे कि मनीष मल्होत्रा, एकता कपूर, आशिका गोराडिया और करण जौहर। मौनी रॉय शादी के बाद एक डांस भी करने वाली हैं जिसके इनके फ्रेंड्स प्रतिक उतेकर, राहुल शेट्टी काफी समय से तैयारियां कर रहे हैं। मौनी रॉय अभी अभी कई बार गोवा गयी है और खुद से ही शादी के सभी इंतज़ाम देख रही हैं। इनका बॉयफ्रेंड दुबई बेस्ड है और फ़िलहाल इंडिया में है। यह अभी मीडिया और सबकी नज़र से दूर ही हैं।

मौनी रॉय किस से शादी कर रही हैं?

मौनी रॉय एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो टेलीविज़न में काम करते करते बॉलीवुड में पहुंची हैं। मौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर रहीं हैं और इसका नाम सूरज नम्बिआर है। मौनी और इनकी रिलेशनशिप 2019 से चली आ रही है। यह कपल साथ में बहुत कम ही स्पॉट किए गए हैं और इनके साथ में फोटोज पब्लिकली बहुत कम हैं।

Advertisment

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कौन कौन सी फिल्में की हैं?

मौनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाली हैं और इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी हैं।  इसके अलावा भी मौनी कई फिल्में कर चुकी हैं जैसे कि मेड इन चाइना, गोल्ड, KGF और रोमियो अकबर वेटर। मौनी रॉय को गोल्ड फिल्म करने के बाद से कई फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं।

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment