Advertisment

Republic Day 2024: Afghan के एन्वॉय को गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण दिया Indian Embassy ने UAE में

भारत में 26 January को मानाने जाने वाला गणतंत्र दिवस के समारोह में अफ़ग़ान के एन्वॉय Badruddin Haqqani को भेजा गया निमंत्रण UAE में Indian Embassy द्वारा। Badruddin Haqqani, तालिबान का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिगर है।

author-image
Ayushi Jha
एडिट
New Update
India Afghanistan (India Today)

(Image source: India Today)

Republic Day 2024, Afghan Envoy Invited To Republic Day Celebration By Indian Embassy in UAE: भारत में 26 January को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस के समारोह में अफ़ग़ान के एन्वॉय Badruddin Haqqani को भेजा गया निमंत्रण UAE में Indian Embassy द्वारा। Badruddin Haqqani, तालिबान का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिगर है। गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 'Islamic Republic of Afghanistan' के प्रभारी Charge d'Affaires (CdA),के रूप में कार्यरत हक्कानी को आमंत्रित किया है। 

Advertisment

Afghan के एन्वॉय को गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण दिया Indian Embassy ने UAE में

बदरुद्दीन हक्कानी को अक्टूबर 2023 में प्रभारी डी'एफ़ेयर के रूप में नियुक्त किया गया था और संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त थी। वह जलालुद्दीन हक्कानी के बेटों में से एक और अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के भाई हैं। 

खबर यह है कि निमंत्रण Embassy of ‘Islamic Republic of Afghanistan’ के CdA को एड्रेस किया गया था हालांकि तालिबान का परेफरेंस 'Islamic Emirate of Afghanistan' है। भारत के द्वारा यह कदम उठाने का मकसद ज्यादातर अपने डिप्लोमेटिक नॉर्म्स को बनाये रखने के लिए लिया है और रेप्रेसेंटेटिवेस से मिशंस के लिए उनसे सम्बन्ध बनाये रखने के लिए भी। हलाकि इंडियन एम्बेसी के लिए यह एक रूटीन मैटर है, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजदूतों/सीडीए को आमंत्रित करना।" भारत तालिबान ऑफिशल्स से पहले भी पोलिटिकल मुद्दों के लिए साथ में काम कर चुकें हैं जैसे की काबुल में फिरसे भारतीय एम्बेसी की ओपनिंग हालाकि इसे रोक दिया गया था। 

भारत का गणतंत्र दिवस समारोह देश के बड़े नेशनल इवेंट्स में से एक है। इस साल के समारोह के चीफ गेस्ट फ्रांस के प्रेजिडेंट Emmanuel Macron  हैं। भारत में मैक्रॉन का चीफ गेस्ट बनकर आना भारत और फ्रांस के बढ़ते संभंधो का नियम है। वे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक अच्छी दोस्ती भी रखतें हैं। 

इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह जो की दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर होगा, बहुत ही ख़ास होने वाला है क्यूंकि पूरा परेड और समारोह, महिला कंटिगेंट्स द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला है। भारत के इतिहास में यह पहली बार देखा जायेगा और पूरा देश बेसब्री से इस दृश्य का झलक देखने को उत्सुक हैं।

News Republic Day 2024
Advertisment