Afghanistan Taliban Attack : इंडिया के लोगों को काबुल से निकाला गया, काफिले घर आए वापस

author-image
Swati Bundela
New Update


अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने कब्ज़ा किया है वहां की परिस्तिथि बिगड़ी हुई है। तालिबान एक आतंवादी ग्रुप है जिन्होंने अफगानिस्तान में 20 साल बाद वापस कब्ज़ा कर दिया है। अफगानिस्तान में महिलाओं के सभी अधिकार रद्द कर दिए गए हैं और माहौल खतरनाक हो चुका है। सभी लोग वहां से भाग रहे हैं बिना किसी सामान के और पैसे के। काबुल एयरपोर्ट पर भी सभी जगह भगदड़ मची हुई है और वहां के फोटोज सभी जगह इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर सभी जगह महिलाओं के अधिकार और सेफ्टी को लेकर बात की जा रही है।

Afghanistan Taliban Attack 

Advertisment

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी चार गाड़ी और एक हेलीकाप्टर में पैसा भर कर देश छोड़कर भाग गए हैं। यह न्यूज़ रूस के आरआईए न्यूज़ एजेंसी ने सभी को दी थी। इंडिया से इंडियन लोगों को सेफ्टी से लाने के लिए स्पेशल एयर फाॅर्स फ्लाइट भेजी गयी। लोगों को जैसे तैसे कर के बचाया जा रहा है और इस फ्लाइट से काबुल के सभी स्टाफ मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है।

इंडिया अफगानिस्तान से लोगों को बचाने के लिए क्या कर रहा है?

इंडिया के एक्सटर्नल मिनिस्टर अरिंदम बागची ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि इंडिया का काबुल में एम्बेस्डर और स्टाफ को तुर्रंत इंडिया सुरक्षित लाया जाए। 120 से भी ज्यादा इंडिया के ऑफिसियल को वापस ले आया गया है । इंडिया से 2 फ्लाइट भेजी गयी थी जिस में से एक फ्लाइट 45 लोगों को सुरक्षित लेकर आयी। इंडियन एम्बेसी भी तालिबान के कण्ट्रोल में है और इन्होंने शहर वीसा एजेंसी पर भी रेड मार दी है जो कि उन लोगों के लिए वीसा इशू किया करते थे जो अफगानिस्तान से इंडिया आने चाहते थे।

काबुल का एयरपोर्ट किसके कण्ट्रोल में है?

काबुल का एयरपोर्ट फ़िलहाल यूनाइटेड स्टेट्स के कण्ट्रोल में है और वही उसे ऑपरेट कर रहे हैं। इंडिया ने एक नए तरीके के इलेक्ट्रॉनिक visa भी अप्प्रूव कर दिए हैं " E emergency X-Misc Visa" ताकि सभी लोग आसानी से जल्दी अफगानिस्तान से बाहर निकल पाएं।


न्यूज़