एक बार फिर Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल

कुछ दिनों पहले रश्मिका मंधाना का एक डीपफेक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें किसी और महिला के वीडियो पर रश्मिका मंधाना के चेहरे का इस्तेमाल करके उसे वायरल किया गया था। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है-

author-image
Priya Singh
New Update
Rashmika Mandannas(Instagram)

Again Rashmika Mandanna's Deepfake Video Is Viral(Image Credit- Rashmika Mandanna Instagram)

Again Rashmika Mandanna's Deepfake Video Is Viral: कुछ दिनों पहले रश्मिका मंधाना का एक डीपफेक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें किसी और महिला के वीडियो पर रश्मिका मंधाना के चेहरे का इस्तेमाल करके उसे वायरल किया गया था। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है इसमें भी डीपफेक की मदद से रश्मिका के फेस को यूज किया गया है। 

एक बार फिर Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल

Advertisment

इंटरनेट पर रश्मिका मंदाना के एक 'डीपफेक' वीडियो की चर्चा होने के कुछ समय बाद, एक्ट्रेस का एक और वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है जिसमें रश्मिका मंधाना नज़र आ रही हैं। पहले के वीडियो से यह बिलकुल अलग है इस नई क्लिप में कोई स्पष्ट कंटेंट नहीं है। इसके बजाय, यह डीपफेक के रूप में जानी जाने वाली आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नीक का इस्तेमाल करते हुए मंदाना के चेहरे को किसी दूसरी लड़की के चेहरे पर इंटिग्रेट करके डिस्प्ले किया जा रहा है।

जबकि पुराने वीडियो में रश्मिका मंधाना को एक लिफ्ट से निकलते हुए दिखाया गया था जिसमें किसी अन्य महिला के फेस पर रश्मिका के फेस का इस्तेमाल किया गया था और इस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया भी दी थी। लेकिन जांच करने पर, 'डीपफेक' वीडियो की असली वीडियो से तुलना करने पर एक अंतर स्पष्ट हो जाता है। रियल वीडियो में लिफ्ट में जाते समय दूसरी महिला का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। लेकिन कुछ ही देर में वीडियो बदल जाता है और उस महिला का चेहरा बदलकर रश्मिका मंदाना जैसा दिखने लगता है।

Advertisment

हालांकि इस फर्जी वीडियो के बनाने वाले और उनके इरादे अज्ञात हैं, यह कोई अकेली घटना नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ समय में कई मशहूर हस्तियों को इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इस बात पर जोर देना भी आवश्यक है कि ऐसी घटनाएं लिंग या इसमें शामिल व्यक्ति की स्थिति की परवाह किए बिना चिंताजनक हैं, क्योंकि न केवल मशहूर हस्तियां, बल्कि आम लोगों के भी एआई मैनिपुलेट और एडिटेड वीडियो पूरे इंटरनेट पर हैं।

रश्मिका ने क्या कहा  

रश्मिका मंदाना ने अपनी पहली डीपफेक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, 'यह बेहद डरावना है' उन्होंने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने X अकाउंट पर ये लिखा था-

विजय देवरकोंडा ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment

रश्मिका के साथ कई फिल्मों में को-एक्टर रह चुके एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, उनके बारे में ये रुमर्स भी हैं कि वह रश्मिका मंदाना के साथ रिलेशनशिप में हैं। विजय ने कहा कि रश्मिका ने जो अनुभव किया वह "किसी के साथ नहीं होना चाहिए" और ऐसे कार्यों के लिए उन्होंने कड़ी सजा की भी मांग की।

Rashmika Mandanna viral Deepfake Video रश्मिका मंधाना