AIDMK के लीडर ओ पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का निधन हुआ, जानिए वजह

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


ओ पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का निधन : AIDMK के कोऑर्डिनेटर और पूर्व डेप्युटी चीफ मिनिस्टर ओ पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी की हार्ट अटैक से हुई मौत।

Advertisment

पन्नीरसेल्वम तीन बार तमिल नाडू के मुख्यमंत्री बन चुके है। पन्नीरसेल्वम जयललिता के बहुत वफादार माने जाते थे। इसलिए जब जयललिता की मौत हुई तो उसके बाद पन्नीरसेल्वम को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन फिर पलनिस्वामी के साथ जंग में उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा। पन्नीरसेल्वम तमिल नाडू के उपमुख्यमंत्री और अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझागम के लीडर है।

पन्नीरसेल्वम ने विधायकी चुनाव ने कभी हार का सामना नहीं किया ये उनके बारे में खास बात थी। पन्नीरसेल्वम लोगो को सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तरीके के बातो से वाकिफ किया।

AIDMK के लीडर ओ पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्मी का निधन

Advertisment

ओ पनीरसेल्वम की पत्नी की पिछले दो हफ्तों से चेन्नई के पेरुंगुडी के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज करने के बाद भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। विजयलक्ष्मी की उमर 66 साल थी जब वो चल बसी।
 विजयलक्ष्मी और ओ पनीरसेल्वम के 3 बच्चे है। 14 में को ओ पनीरसेल्वम के छोटे भाई की मौत पेरियाकुलम के जेल में हुई थी। इसके बाद अब ओ पनीरसेल्वम के पत्नी की मौत होना ये और दुखद बात है।

मीडिया के हिसाब से विजय लक्ष्मी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। इसके बाद हॉस्पिटल के लोगो ने मीडिया में ये बात बताई। विजयलक्ष्मी के निधन की वजह से असेंबली में आगे की सारी मीटिंग फिलहाल के लिए स्थगित की जा चुकी है ऐसा AIDMK के एमएलए ने बताया।इस दुखद घटना से तमिल के कई बड़े नेता ओ पनीरसेल्वम के लिए संवेदना जता रहे है। 

कई राजनैतिक दलों ने परिवार के लिए संवेदना जताई। ये उनके परिवार के लिए बड़ी दुखद खबर है और ऐसे समय में कई दलों ने परिवार के साथ रहने की बात की।

Advertisment



Advertisment

न्यूज़