Aishwarya Rajnikanth Post Viral After Divorce: ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष के तलाक के बाद ऐश्वर्या की #ProudWife पोस्ट हुई वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


Aishwarya Rajnikanth Post Viral After Divorce: ऐश्वर्या रजनीकांत एक्टर धनुष की पत्नी हैं और एक्टर रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं। कल ऐश्वर्या और धनुष ने इनके तलाक के बारे में सभी को ट्विटर पर पोस्ट करके बताया तब से यह न्यूज़ में हैं।

Advertisment

 इन्होंने ट्विटर के ज़रिये सभी को इनके और ऐश्वर्या के तलाक के बारे में बताया है और सभी को शॉक दिया है। इनका यह आपस का फैसला है और इन्होंने बहुत सोच समझ कर लिया है। इन्होंने लिखा कि 18 साल तक एक दोस्त, कपल, माँ बाप और शुभचिंतक के तौर पर साथ रहने के बाद अब हमने तलाक लेने का फैसला लिया है।

https://twitter.com/dhanushkraja/status/1483128992312225792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483128992312225792%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1659647236172592559.ampproject.net%2F2112231523002%2Fframe.html

ऐश्वर्या रजनीकांत की कौन सी पोस्ट वायरल हो रही है?

आज से तीन महीने पहले अवार्ड शो में डायरेक्टर ऐश्वर्या में इनके पिता और पति के लिए पोस्ट किया था। इस अवार्ड शो में रजनीकांत और दोनों धनुष दोनों का अवार्ड मिला था। रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिला था और धनुष को बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला था। इस अवार्ड शो में ऐश्वर्या भी मौजूद थी और इस पर ख़ुशी जताते हुए इन्होंने #ProudWife और #ProudDaughter पोस्ट किया था।

Advertisment

जबसे इन्होंने तलाक के बारे में बताया है तब से फैंस यह तीन महीने पुरानी ख़ुशी से भरी पोस्ट को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इनका कहना है कि तीन महीने में ऐसा क्या हो गया कि इन्होंने आपस में तलाक लेने का फैसला कर लिया। ऐश्वर्या और धनुष तीन महीने तक एक दूसरे के साथ बेहद खुश थे। तलाक की खबर आने के बाद से ही इनके पुराने फोटोज सभी जगह वायरल हो रहे हैं और फैंस इनके साथ में अच्छे पल को देखकर खुश हो रहे हैं।

ऐश्वर्या और धनुष की शादी 2004 में हुई थी और अभी इनके बीच दो बच्चे भी हैं।  ऐश्वर्या के दो बेटे भी हैं यात्रा और लिंगा। इनके बड़े बेटे का जन्म 2006 में हुआ था और छोटे बेटे का जन्म 2010 में हुआ था।


न्यूज़