Paragliding Viral Video: पैराग्लाइडिंग करते वक़्त एक महिला चिल्लाई "मेरी शादी क्यों की भगवन", वीडियो हुआ वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


Paragliding Viral Video: पैराग्लाइडिंग करते वक़्त इंसान के अंदर के सभी विचार मुँह पर आ जाते हैं और वो चिल्लाने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पहले एक आदमी का वायरल हुआ था जिस का नाम था विपिन साहू।

Advertisment

पैराग्लाइडिंग एक एडवेंचर और मजे से भरा स्पोर्ट है। जिस में आप हवा में बहुत ऊपर तक जाते हैं। इसको करने में लोगों को बहुत दर भी लगता है लेकिन यह बहुत नयी और मजे से भरी चीज़ है जिसे हर कोई ट्राई भी करना चाहता है।

क्या है इस वायरल वीडियो में?

अब एक महिला की पैराग्लाइडिंग की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिस में वो शुरुवात में कहती है कि उसको पैराग्लाइडिंग नहीं करनी है उसको बहुत डर लगता है। इसके बाद यह जब ऊपर ऊंचा आसमना में पहुंचती है तो कहती है हे भगवन मेरी शादी क्यों कराई। उसने बताया उसको अपने हस्बैंड से कितनी नफरत है। वो कहती है "मैं बृजेश (हस्बैंड) को मार दूंगी और मेरी शादी क्यों करी भगवन"।

https://twitter.com/bijlis05/status/1481502272861667332?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1481502272861667332%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Ftrending%2Fnews%2Fmeri-shaadi-kyu-ki-bhagwaan-screams-woman-during-paragliding-hilarious-video-goes-viral-2022-01-17-754916

Advertisment

पैराग्लाइडिंग करते वक़्त यह महिला बहुत डरी हुई होती है और कहती है कि उसको नीचे देखने में बहुत डर लग रहा है और उसको नीचे नहीं देखना है। और वो यह भी कहती है कि उसकी यह वीडियो रिकॉर्ड हो रही है और यह वायरल हो जाएगी। उसने बताया यह वीडियो ऐसे ही वायरल होगी जैसे एक साल पहले बिपिन साहू की हुई थी और वो कह रहा था "लैंड करा दे" बार बार। इसके कारण से इस वायरल वीडियो का नाम लैंड करा दे ही हो गया था।

यूज़र्स इस वायरल वीडियो पर कैसे रियेक्ट कर रहे हैं?

इस वायरल वीडियो में महिला को बहुत डर लग रहा होता है और वो बहुत गबरायी हुई होती है। वो बार बार कहती है मैं अपने पति को मार दूंगी मेरी शादी क्यों कराई और फिर कहती है मेरा पति कहाँ है वो ठीक है। ट्विटर यूज़र्स इस वीडियो को बहुत मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि इस लड़की की वायरल वीडियो से हमारी देश की पत्नियों की ज़िन्दगी समझ आ रही है। एक ओर वो अपने पति को मार देना चाहती हैं ओर दुरी ओर कहती हैं मेरा पति कहाँ है ठीक है।


न्यूज़