'अजीब दास्तान' टीज़र आउट : 16 अप्रैल को होगी नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update


अजीब दास्तान टीज़र आउट : आज नेटफ़्लिक्स पर आने वाली फ़िल्म 'अजीब दास्तान' का टीज़र रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म नेटफ़्लिक्स पर 16 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी के साथ कई और नामी चेहरे भी देखने को मिलेंगे। जैसे - फातिमा सना शेख, नुसरत भरुचा, इनायत वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और तोता रॉय चौधरी। Ajeeb Daastaans teaser out news in hindi 

Advertisment

फ़िल्म अजीब दास्तान को शशांक खेतान (Shashank Khaitan), राज मेहता (Raj Mehta), नीरज घेवान (Neeraj Ghaywan) और कायोज़ ईरानी (Kayoze Irani) ने डायरेक्ट किया है। कायोज़ ईरानी एक अभिनेता हैं और बोमन ईरानी (Boman Irani) के बेटे हैं। साथ ही, इस फ़िल्म के प्रडूसर करण जौहर हैं। Ajeeb Daastaans teaser out news in hindi 

इस फ़िल्म का टीज़र शेफाली शाह (Shefali Shah) ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर शेयर किया। और लिखा - ''कुछ कहानियाँ हमें ऐसी जगह लेकर जाती हैं, जिसके बारे में हमनें कभी सोचा भी नहीं होता है।''


Ajeeb Daastaans teaser out news in hindi एंटरटेनमेंट