Advertisment

अजीब दास्तां : पाँच महिलाओं की ट्विस्टेड स्टोरीज

author-image
Swati Bundela
New Update

अजीब दास्तां ट्रेलर : नेटफ्लिक्स की ये एंटोलॉजी (संकलन) चार ऐसी कहानियां लेकर आई है, जो अलग-अलग थीम्स जैसे प्यार, जलन, चाहत, टॉक्सिसिटी, एंटाइटलमेंट आदि को दर्शाती है। अजीब दास्तां महिलाओं की स्टोरीज

Advertisment

कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, नुसरत भरुचा, जयदीप अहलावत, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह आदि इसमें किरदार निभाने वाले कलाकार हैं। यह फिल्म 16 अप्रैल को आने वाली है। अजीब दास्तां महिलाओं की स्टोरीज
Advertisment

यह फिल्म करण जौहर के द्वारा प्रोड्यूस की गई है। सभी कहानियों में फीमेल स्टार्स लीड रोल में हैं और वें सभी अपनी यूनिक स्टोरीज बताती हैं। ये फिल्म प्यार की ट्विस्टेड कहानी, डेली लाइफ का संघर्ष, नाप -तोल कर की गई दोस्ती, सोलेस को प्राप्त करने का सफर आदि पर फोकस करती है। ये फिल्म व्यक्ति के स्वभाव और रिलेशनशिप की गहराइयों पर भी बात करती है।

Advertisment
' मजनू ' - डायरेक्टेड बाय शशांक खैतान
इस कहानी में फातिमा सना शेख और जयदीप अहलावत एक नए शादीशुदा जोड़े का किरदार निभा रहे हैं पर उनकी शादी कुछ ठीक तरीके से शुरू नहीं हुई है। किरदार अपनी इंटरपर्सनल रिलेशनशिप में उलझे हैं और प्यार को अपने टर्म्स पर पाना और जताना चाहते हैं।
Advertisment

' खिलौना ' - डायरेक्टेड बाय राज मेहता
इसमें नुसरत भरुचा एक घर घर काम करने वाली का किरदार निभा रही है। इस कहानी में उसे अपनी बेटी के भविष्य को सुधारने के लिए अपनी नैतिकता और सदाचार के साथ
Advertisment
कॉम्प्रोमाइज करना पड़ रहा है। शीर्षक पढ़ कर लोग इसकी अलग अलग व्याख्या कर सकते हैं और यही बात इस फिल्म की सबसे इंटरेस्टिंग है।

Advertisment
' अनकही ' - डायरेक्टेड बाय कयोज ईरानी
इस स्टोरी में शेफाली शाह और मानव है। यह कहानी पूरी इमोशंस से जुड़ी हुई है। मानव इसमें एक गूंगे इंसान का किरदार निभा रहे हैं। इन दोनों के लव स्टोरी वाकई बहुत अच्छी है। इस कहानी की सबसे अच्छी बात, ये हमें बताती है कि कम्युनिकेशन बोल कर ही किया जाए यह ज़रूरी नहीं है।
Advertisment

' गीली पुच्ची ' - डायरेक्टेड बाय नीरज घायवन
ट्रेलर में जो सबसे अलग या हटके कहानी है, वह है कोंकणा सेन शर्मा और अदिति राव हैदरी की। इस कहानी में दोनों एक दूसरे से प्यार तो करते हैं परंतु सोसाइटी के प्रेशर के कारण अपने प्यार को एडमिट करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

न्यूज़ नारीवाद एंटरटेनमेंट
Advertisment