Akshata Murthy: मिलिए UK PM ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को

Rajveer Kaur
25 Oct 2022
Akshata Murthy: मिलिए UK PM ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होने वाले ऋषि सुनक की  और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति  भारत एक ऐसा देश है जिसके मूल निवासी आपको किसी भी देश में मिल जाएगा। इसके मूल के लोग 30 से अधिक देशों में राज कर चुके है या राज कर रहे है। अब ब्रिटेन में ऐसा इतिहास बनने जा रहा है।ऋषि सुनक भारतीय और एशियाई मूल और पहले हिंदू होंगे जो प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल के द्वारा उनको नेता चुना गया। सूची में दूसरा नाम पेनी मॉरडॉन्ट का था लेकिन उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया। आंकड़ो की बात कर तो सुनक के पास 200 सांसदों का समर्थन था वहीं पेनी के पास यह 26 था।

ऋषि सुनक 42 वर्षीय सबसे कम उम्र के ब्रिटेन के पहले एशियाई प्रधानमंत्री होंगे। उनका जन्म साउथेंप्टन में हुआ है। उन्होंने अपनी पढ़ाई विंचेस्टर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेडफोर्ड यूनिवर्सिटी से को है। उनकी शादी अक्षता मूर्ति से हुई है जो कि बिजनेस्वोमेन है। उनका संसदीय क्षेत्र रिचमंड, यॉर्कशायर हैं।

Akshata Murthy: मिलिए अगले ब्रतानी पीएम को ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को

कौन है अक्षता मूर्ति? 

ऋषि सुनक के साथ अक्षता मूर्ति भी काफी चर्चा है। ऋषि सुनक तो पहले भारतीय और हिंदू होंगे ही जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होंगे। इसके साथ ही उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारतीय अरबपति और सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और शिक्षक, लेखक और समाज सेविका सुधा मूर्ति की बेटी है।अक्षता और सुनक की उनकी शादी को 12 साल हो चुके है। उनकी शादी साल 2009 में हुई थी। उनकी दो बेटियां है, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है। वे एक दूसरे को स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी, केलिफोर्निया  में मिले थे।

मिलिनेयर पति- पत्नी

ऋषि सुनक का नाम ब्रिटेन के अमीर लोगों में शामिल है। अक्षता मूर्ति का अपने पिता की कंपनी में 0.91% हिस्सेदारी है और जिससे अनुमानित उनककी खुद की नेट-वर्थ £500 मिलियन हैं। उनके पास चार प्रॉपर्टीज है जिसमें उनका  केनसिंगटन का घर भी शामिल है जिसकी कीमत   £7 मिलियन है।

अगला आर्टिकल