Prithviraj Trailer Out: ट्रेलर में अक्षय कुमार से नज़र नहीं हटा पाएंगे आप

Swati Bundela
09 May 2022
Prithviraj Trailer Out: ट्रेलर में अक्षय कुमार से नज़र नहीं हटा पाएंगे आप

वैसे तो पृथ्वीराज चौहान ने भारत के लिए कई युद्ध लाडे लेकिन फिल्म में एक खास युद्ध के बारे में बताया गया है जो कि इन्होंने मुहम्मद घोरी से लड़ा था घुरिद डायनेस्टी के।  

Prithviraj Film Trailer Out: ट्रेलर में क्या है?

ट्रेलर में मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर संयोगिता के रोल में दिखीं जो पृथ्वीराज चौहान के प्यार में डूबी होती हैं। ट्रेलर के एक सीन में संयोगिता से पूंछा जाता है तुम्हारा पृथ्वी से क्या रिश्ता है तो वो कहती हैं जो रिश्ता गंगा और पवित्रता का है,  जो रिश्ता पानी और प्यास का है,  जो रिश्ता सांस और जीवन का है।

अक्षय ट्रेलर में मुहम्मद घोरी से लड़ते हुए दिखे जो कि दिल्ली पर कब्ज़ा करना चाहते हैं।  ट्रेलर की शुरुवात में कहा जाता है कि राजा रिश्ते से नहीं काबिलियत से बनते हैं।  इस  ट्रेलर में फिल्म के कुछ खास खास किरदार भी दिखाए गए। अक्षय सीन में कहते हैं कि मैं अपनी जान के बदले किसी को भारत की एक मुट्ठी मिट्टी भी नहीं दूंगा। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया है और इसका ट्रेलर भी सभी को बहुत पसंद आया है।  





पृथ्वीराज चौहान के ट्रेलर को रिलीज़ हुए 3 घंटे हुए हैं और इस पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 24,000 से ज्यादा कमैंट्स आ चुके हैं।  इसको यश राज फिल्म्स के यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। पृथ्वीराज फिल्म 3 जून को थिएटर में रिलीज़ की जाएगी।  

यशराज फिल्म्स ने पृथ्वीराज के साथ अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म बनाई, जो निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज के जीवन और वैलौर पर आधारित है। 

पृथ्वीराज फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए अक्षय कुमार नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने अपने हर किरदार और प्रदर्शन से सबको चौकाया है और इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में बाकी कलाकार जो नजर आएंगे वो हैं, संजय दत्त (काका कान्हा), सोनू सूद (चांद बरदाई), मानुषी छिल्लार (संयोगिता)। मानुषी छिल्लर की लॉन्चिंग निश्चित रूप से 2022 के सबसे अवेटेड डेब्यू में से एक है।

अगला आर्टिकल