Advertisment

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने किया बेटी राहा का चेहरा रिवील

बॉलीवुड | न्यूज़: कल क्रिसमस के अवसर पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर के बाहर जब मीडिया इकट्ठा हुई तो दोनों ने अपनी बेटी राहा को पब्लिक के सामने लाने का फैसला किया और पूरे देश को आलिया भट्ट की बेटी राहा का चेहरा एक साल बाद देखने को मिलाI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
ralia(Gulf News).png

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Reveals Their Baby Daughter Raha's Face(Image Credit - Gulf News)

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Reveals Their Baby Daughter Raha's Face: 25 दिसंबर को जब पूरा कपूर खानदान एक साथ आया अपने जुहू रेजिडेंस में क्रिसमस के सुनहरे अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए तो वहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हुएI जहां लंच के बाद रणबीर कपूर मीडिया के सामने आए और उन्होंने मीडिया से गुजारिश की कि वह थोड़ा चुप हो जाए क्योंकि आलिया उनकी बेटी राहा को सबके सामने लाने वाली है और उतने में ही आलिया अपनी नन्ही सी जान को सबके सामने लेकर आई और मीडिया ने राहा की खूबसूरत से चेहरे को अपने कैमरे में नज़रबंद कर लियाI जैसे ही राहा की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड हुई वैसे ही पूरे सोशल मीडिया पर रहा राहा और उनके माता-पिता के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई और सभी उनकी खूबसूरती के गुणगान गाने लगेI जहां कोई कह रहा है कि राहा अपनी मां आलिया जैसी लग रही है तो कोई और कह रहा है कि वह अपने दादा ऋषि कपूर या फिर अपने परदादा राज कपूर जैसे लग रही हैं लेकिन एक बात तो साफ है कि आखिर राहा कपूर परिवार की ही बेटी है तो उन्हीं के जैसे दिखना ज़ाहिर हैI

Advertisment

कैसे मनाया आलिया भट्ट ने अपना क्रिसमस?

कहां जा सकता है कि इस साल आलिया भट्ट के लिए क्रिसमस और भी स्पेशल रहा क्योंकि जहां एक तरफ उन्होंने हॉलीवुड में गल गदोत और जेमी डोरनेन के साथ 'हार्ट का स्टोन' में अपना डेब्यू किया तो वही इस साल उन्हें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी प्राप्त हुआI 24 दिसंबर को आलिया ने अपने माता-पिता और बहन शाहीन भट्ट के साथ क्रिसमस मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीI तो वही हाल ही में आलिया के इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान जब उनसे पूछा गया की राहा का निक नेम क्या है तो उन्होंने राहा के तीन निकनेम अपने फैंस के साथ शेयर किया जैसे कि राहु, रारा और लॉलीपॉपI इस साल 6 नवंबर को राहा ने अपना एक साल पूरा किया जिसकी तस्वीरें आलिया ने अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा कि,

Advertisment

"हमारा आनंद, हमारा जीवन.. हमारी रोशनी!

ऐसा लगता है जैसे कल ही हम आपके लिए यह गाना बजा रहे थे, जब आप मेरे पेट में लात मार रहे थे..
कहने को कुछ नहीं है, केवल इतना है कि हम आपको अपने जीवन में पाकर धन्य है.. आप हर दिन को एक स्वादिष्ट केक के टुकड़े जैसा महसूस कराती हैंI 
जन्मदिन मुबारक हो बेबी टाइगर.. हम तुम्हें प्यार से भी ज्यादा प्यार करते हैंI"

Alia bhatt राहा गंगूबाई काठियावाड़ी Ranbir Kapoor
Advertisment