Gangubai Dholida Song Out: गंगूबाई काठियावाड़ी का गाना "ढोलिड़ा" हुआ रिलीज़, अपनी पार्टी प्लेलिस्ट में जोड़ें ढोलिड़ा

author-image
Swati Bundela
New Update


Gangubai Dholida Song Out: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म इस महीने कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का पहला गाना रिलीज़ आज किया गया और इसका नाम है "ढोलिड़ा"। यह एक पार्टी सांग और जैसे कि नाम से समझ आ रहा है इस में ढोल बजता है।

गंगूबाई काठियावाड़ी का गाना "ढोलिड़ा" हुआ रिलीज़

Advertisment

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के डायरेक्टर हैं संजय लीला भंसाली और ढोलिड़ा गाना इनके एक पुराने गाने से मिलता जुलता है। यह गाना दीपिका पादुकोण के नगाड़ा संग ढोल गाने के जैसा ही है। यह रामलीला फिल्म का गाना था और इस फिल्म को भी संजय लीला भंसाली ने ही बनाया था। ढोलिड़ा गाने में आलिया सफ़ेद साड़ी में डांस कर रही हैं और आस पास बहुत सारी औरतें हैं। डांस करते करते आलिया आखिर में थक जाती हैं और थोड़े सीरियस मूड में आ जाती हैं। गाने की पूरी वाइब ऐसी हैं जैसे कि कोई त्यौहार का जश्न चल रहा हो।

ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में।

गंगू इस फिल्म में एक ऐसे किरदार के तौर पर दिखीं जो गलती से एक दलदल में वैश्यालय के दलदल में फस जाती हैं लेकिन यह इससे बाहर एक बॉस बनकर निकलती हैं। इस में आलिया ने बड़े ही जोरदार अंदाज़ में डायलाग डिलीवरी दी और फिल्म में अजय देवगन भी नज़र आये।  गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था। यह 25 फरवरी को सभी जगह सिनेमा में रिलीज़ कर दी जाएगी।





Advertisment



एंटरटेनमेंट न्यूज़