/hindi/media/post_banners/j83maNTSUDFw0L9KmdkS.jpg)
Alia Bhatt Gangubai Hits 100 Crore: संजय लीला की बड़ी फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी थिएटर में बीते शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 38 करोड़ रूपए कमा लिए है। अब इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर कमा लिए हैं जो कि काफी बड़ी बात है। गंगूबाई का क्रेज अलग ही फैंस में द्केहने को मिल रहा है क्योंकि रिलीज़ के एक हफ्ते एक अंदर ही 100 करोड़ कमा लेना बड़ी बात होती है।
Alia Bhatt Gangubai Hits 100 Crore
कल भंसाली प्रोडक्ट्स ने ट्वीट करते हुए बताया कि गंगूबाई का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है। इन्होंने सभी को इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा।
गंगूबाई 2022 की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है जिस ने 100 करोड़ से ऊपर कमाए हैं और आने वाली फिल्मों के लिए बेंचमार्क फिट कर दिया है। गंगूबाई कोरोना के कारण कई बार पोस्टपोन की गयी और जब यह अब फाइनली थिएटर में रिलीज़ हुई तब इस ने अपनी ताकत दिखा दी है।
फिल्म जब रिलीज़ हुई थी तब कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई को लेकर पोस्ट भी किया था कि 150 करोड़ की फिल्म ने 23 करोड़ कमाए तो बहुत हिट कहा जा रहा है और जब कंगना की मणिकर्णिका फिल्म ने 75 करोड़ लगाकर 43 करोड़ कमाए थे तब कोई बड़ी बात नहीं थी।
इस फिल्म में अजय देवगन कैमिया रोल में थे मतलब मूवी के बीच में बस एक किरदार निभाने के लिए आये थे। इसके लिए इन्हें आलिया भट्ट से भी ज्यादा फीस दी गयी थी। अजय देवगन को फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपए दिए गए और वहीँ आलिया भट्ट को 20 करोड़ रूपए दिए गए।इस फिल्म में अजय देवगन कैमिया रोल में थे मतलब मूवी के बीच में बस एक किरदार निभाने के लिए आये थे। इसके लिए इन्हें आलिया भट्ट से भी ज्यादा फीस दी गयी थी। अजय देवगन को फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपए दिए गए और वहीँ आलिया भट्ट को 20 करोड़ रूपए दिए गए।