Advertisment

Gangubai Kathiawadi OTT Release: गंगूबाई OTT पर कब और कहाँ देख सकते हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update

Gangubai Kathiawadi OTT Release: गंगूबाई फिल्म ने आलिया भट्ट के करियर में चार चाँद लगा दिए हैं और अब जल्द ही यह OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ होने वाली है। ऐसे कई सारे लोग हैं जो कि फिल्मों को थिएटर में जाकर नहीं देख पाते हैं और इसे घर पर बैठकर आराम से देखना पसंद करते हैं।

Advertisment

गंगूबाई OTT पर कब और कहाँ देख सकते हैं?

नेटफ्लिक्स ने एक छोटी सी वीडियो रिलीज़ की थी 20 अप्रैल को यह बताते हुए कि गंगूबाई काठियावाड़ी 26 अप्रैल को OTT पर रिलीज़ कर दी जाएगी। यह गुड़ न्यूज़ सुनने के बाद सभी फैंस दिन गईं रहे हैं और फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वैसे तो काफी लोग गंगूबाई फिल्म पहले ही देख चुके हैं लेकिन कई लोग जो वर्क में या फिर घर में बिजी रहते हैं वो इसके OTT पर रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे।

इस फिल्म को रिलीज़ करने में मेकर्स को बहुत दिक्कत हुई थी और इसकी रिलीज़ डेट कई बार टली कभी कोरोना के कारण से तो कभी लीगल दिक्कत के कारण से। इस फिल्म ने रिलीज़ के बाद 100 करोड़ से भी ऊपर कमा लिए थे और आलिया के खुद के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

Advertisment

गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था।

इस फिल्म की रिलीज़ काफी लम्बे समय तक टली और इसका एक लौता कारण सिर्फ कोरोना महामारी ही नहीं बल्कि एक पेटिशन भी है जो की बाबू रावजी शाह ने फाइल की। बाबू रावजी शाह माफिया क्वीन गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा है। यह कई बार इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर नाराज़गी जता चुके हैं। इससे पहले इन्होंने ट्रेलर को रिलीज़ होने से रोकने के लिए भी कई कोशिशें की थीं लेकिन कुछ खास नहीं हो पाया था और अब फिल्म और ट्रेलर दोनों ही रिलीज़ हो चुके हैं।

न्यूज़
Advertisment