संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी के अंदाज में पोज़ दिया

author-image
Swati Bundela
New Update
आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी की तरह पोज़ दिया : बीते दिन बुधवार को आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का टीज़र रिलीज़ हुआ। साथ ही बुधवार को इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का बर्थडे भी था। संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में आलिया भट्ट भी शामिल हुई। और भंसाली रेज़िडेन्स के बाहर आलिया ने मीडिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के स्टाइल में नमस्ते किया और पोज़ दिया।

#AliaBhatt at #SanjayLeelaBhansali Birthday Party @aliaa08@bhansali_produc@viralbhayani77pic.twitter.com/Q6KCzM7QMf— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 24, 2021



बीते दिन आलिया भट्ट के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म का पोस्टर भंसाली प्रोडेक्शन (Bhansali Productions) ने भी शेयर किया। पोस्टर में आलिया भट्ट कुर्सी पर पैर रखकर बैठी हुई हैं। हल्के रंग के कपड़े, आँखों में मोटा-मोटा गहरा काजल और बड़ी सी बिंदी लगाए। पोस्टर को देखकर आलिया का अवतार काफी दमदार नज़र आ रहा है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “फिल्म में आलिया के दो स्पेशल डांस नंबर होंगे। इनमें से एक तो टिपिकल भंसाली नंबर होगा, जिसे बहुत लैविश अंदाज में 200 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट किया जाएगा।” फिल्म के गाने को कमाठीपुरा के डुप्लीकेट सेट पर शूट किया जाएगा जिसे गोरेगांव की फिल्म सिटी में बनाया गया है।

‘आजतक’ में छपी खबर के मुताबिक फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) में आलिया भट्ट फीमेल डॉन (female don) का किरदार निभा रही हैं। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ (The mafia queen of Mumbai) पर आधारित है। इस किताब को हुसैन जदी ने लिखा है। खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म में भी कुछ कमाल के डांस नंबर्स डालने जा रहे हैं। इनकी शूटिंग फ़रवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू कर दी जाएगी।”

यह फिल्म संजय लीला भंसाली की आजतक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है और 30 जुलाई को रिलीज़ होगी।
entertainment फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी