Alia Bhatt Response To Kangana Ranaut: आलिया भट्ट ने कंगना रनौत के लगातार कमेंट पर चुप्पी तोड़ी, कोलकाता में किया पलटवार

author-image
Swati Bundela
New Update


Alia Bhatt Response To Kangana Ranaut: आलिया भट्ट की फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है तबसे ही एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार आलिया को टारगेट कर इनका मजाक उड़ा रही हैं। यह कई बार इनकी एक्टिंग और फिल्म को लेकर भद्दे भद्दे कमेंट कर चुकी हैं। इस बार आलिया ने अभी तक चुप्पी साद रखी थी लेकिन अब इन्होंने भी फाइनली जवाब दिया है।

Advertisment

आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को क्या जवाब दिया?

आलिया भट्ट आज अपनी फिल्म गंगूबाई के प्रमोशन के लिए कोलकाता गयी थी। वहां मीडिया से बात के दौरान आलिया ने भगवत गीता में श्री कृष्णा ने कहा है कि कोई जवाब न देना भी एक जवाब होता है, इसलिए मैं अभी बस इतना ही कहना चाहूंगी। आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को क्या जवाब दिया इनके इस कमेंट से साफ़ समाज आता है कि आलिया का इशारा किसकी ओर था। गंगूबाई फिल्म इस हफ्ते ही शुक्रवार को सभी जगह थिएटर में रिलीज़ होने वाली है और आलिया लगातर कई शहरों में इसके प्रमोशन के लिए जा रही हैं।

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को लेकर क्या क्या कमेंट किये हैं?

 इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से कंगना लगातार आलिया को टारगेट कर रही हैं। इनका कहना है कि इस फिल्म में सबसे बड़ी गलती यह है कि इस में आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। इन्होंने आलिया को पापा की पारी भी बुलाया को कहा कि इस मूवी में लगे 200 करोड़ रूपए थिएटर में ही जल जायेंगे।

कंगना रनौत ने हाल में ही कहा है कि बड़े बड़े बॉलीवुड माफिया जब तक हैं तब तक बॉलीवुड का अंधकार में जाना निश्चित है। यह लोग बड़े बड़े डाइरेक्टर्स को मैनिपुलेट करके बड़ी बड़ी फिल्में ऐसे मध्यम लेवल के एक्टर्स को दे देते हैं। इन्होंने यह कभी नहीं सुधरेंगे और इसलिए ही ज्यादातर बड़ी फिल्में साउथ और हॉलीवुड से आती हैं।

Advertisment

इससे पहले कंगना ने एक रील को पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने इनके इंस्टाग्राम पर लिखा। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची आलिया की फिल्म का डायलाग बोल रही थी और इस में मुँह में बीड़ी भी ली है। कंगना ने पोस्ट करते हुए लिखा ” क्या इस छोटी सी बच्ची को एक सेक्स वर्कर की भूमिका ऐसे बीड़ी मुँह में लेकर और अश्लील डायलॉग बोलकर निभानी चाइए?





न्यूज़