Kangana Ranaut On Gangubai: गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के रिलीज़ के पहले कंगना रनौत लगातार बना रही आलिया भट्ट का मजाक

author-image
Swati Bundela
New Update


Kangana Ranaut On Gangubai: आलिया भट्ट की फिल्म बस कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से कंगना लगातार आलिया को टारगेट कर रही हैं। इनका कहना है कि इस फिल्म में सबसे बड़ी गलती यह है कि इस में आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। इन्होंने आलिया को पापा की पारी भी बुलाया को कहा कि इस मूवी में लगे 200 करोड़ रूपए थिएटर में ही जल जायेंगे।

Advertisment

आलिया ने कंगना के कमैंट्स पर अभी तक कोई भी पलटवार नहीं किया है और यह बस इग्नोर कर रही हैं। हाल में ही कंगना ने यह भी कहा है कि आलिया बिना टैलेंट की सिर्फ एक अट्रैक्टिव इंसान हैं और कुछ भी नहीं है।

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के डायरेक्टर हैं संजय लीला भंसाली और ढोलिड़ा गाने में आलिया सफ़ेद साड़ी में डांस कर रही हैं और आस पास बहुत सारी औरतें हैं। डांस करते करते आलिया आखिर में थक जाती हैं और थोड़े सीरियस मूड में आ जाती हैं। गाने की पूरी वाइब ऐसी हैं जैसे कि कोई त्यौहार का जश्न चल रहा हो।

दूसरा गाना जब सैयां एकदम रोमांटिक सांग है जिसकी वीडियो में आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी हैं। यह गाने में यह दोनों आखों आखों में बात करते हैं और इस गाने के लिरिक्स बहुत ही प्यारी हैं।

Advertisment

ढोलिड़ा और जब सैयां के अलावा चार और गाने इस एल्बम में हैं जिनके नाम हैं “मेरी जान”, “मुस्कुराहट”, “शिकायत” और “झूमे रे गोरी”। यह सभी गाने अलग लग सिंगर ने गाये हैं जैसे कि नीति मोहन, श्रेया घोषाल, अर्जित सिंह और अर्चना गोर। यह एल्बम सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। 

गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन ज़ैदी पर मानहानि के केस दर्ज किया है। गंगूबाई का बड़ा परिवार मुंबई में रहता है। गंगू ने चार बच्चों को गोद लिया था और इनका परिवार बढ़कर अब 20 लोगों का हो गया है। इनका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से इनका मुंबई में रहना मुश्किल हो रहा है। आस पास के लोग और रिश्तेदारों ने इनसे सवाल पूंछ पूंछकर इनको परेशान कर दिया है।


न्यूज़