Aligarh College On Hijab Controversy: अभी सभी जगह बुरखा कंट्रोवर्सी चल रही है इसको लेकर कई कॉलेजेस अलर्ट हैं। यह कंट्रोवर्सी कर्णाटक से शुरू हुई और कर्नाटक हाई कोर्ट में इसको लेकर केस भी चल रहा है। अब अलीगढ के धर्म समाज कॉलेज ने भी कुछ रोक लगा दी हैं। इन्होंने कॉलेज में नोटिस जारी किया है कि प्रॉपर यूनिफार्म के किसी को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाएगी।
यह फैसला तब आया जब दो दिन पहले कुछ बच्चों के ग्रुप ने भगवा स्कार्फ़ पहनकर कैंपस में हिजाब बैन करने का प्रोटेस्ट किया। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि यह कॉलेज में चेहरा ढंककर एंट्री नहीं देंगे चाहे फिर वो बुरखा हो या फिर भगवा स्कार्फ़।
कर्नाटक में हिजाब कंट्रोवर्सी के क्या हालात हैं?
हिजाब कंट्रोवर्सी काफी हद तक बढ़ चुकी है। कर्णाटक के कई कॉलेजेस वापस से खुलने हैं इससे पहले ही यहाँ के 9 डिस्ट्रिक्ट में धारा 144 लगा दी गयी है। यह धारा 144 तुमकुर, उडुपी, बेंगलुरु, बागलकोट, चिक्कबल्लापुरा, मैसूर, शिमोगा, दक्षिणा कन्नड़ और गदग में लगायी गयी है। धारा 144 एक डिस्ट्रिक्ट में लगायी जाती है लॉ एंड आर्डर मेन्टेन करने के लिए और सरकार के फैसले का सही तरीके से पालन करने के लिए।
कर्णाटक के एजुकेशन मिनिस्टर BC नागेश ने कहा कि सभी स्कूल और कॉलेजेस जो कि हिजाब कंट्रोवर्सी की वजह से बंद हुए थे वापस खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी जरुरी जगह पर पुलिस लगा दी गयी कोई भी दंगे और हिंसा को कण्ट्रोल में रखने के लिए।
कर्णाटक हाई कोर्ट में फ़िलहाल हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर केस चल रहा है। इस मामले में को लेकर बीजेपी कर्णाटक के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से डिटेल्स पब्लिश की गयी हैं। इस मामले को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई है और बीजेपी की सभी ने आलोचना की है। इस में काफी सेंसिटिव इनफार्मेशन है जैसे कि फोटोज और नाम।